scriptबनकर तैयार हुआ नया क्रिकेट स्टेडियम, उद्घाटन के लिए द्रविड़ भी पहुंचे | Inauguration of new cricket stadium in salem | Patrika News
चेन्नई

बनकर तैयार हुआ नया क्रिकेट स्टेडियम, उद्घाटन के लिए द्रविड़ भी पहुंचे

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा भविष्य में छोटे जिले और गांव से बहुत सारे क्रिकेटर (Cricketer) पैदा होंगे। उन्होंने कहा मैं मानता हूं कि क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी, देश में नायकों की अगली पीढ़ी और प्रतिभा छोटे शहरों से ही आएगी और इस तरह की सुविधाएं उन्हें अपना लक्ष्य हासिल करने में मदद करेंगी।

चेन्नईFeb 10, 2020 / 06:05 pm

MAGAN DARMOLA

बनकर तैयार हुआ नया क्रिकेट स्टेडियम, उद्घाटन के लिए द्रविड़ भी पहुंचे

बनकर तैयार हुआ नया क्रिकेट स्टेडियम, उद्घाटन के लिए द्रविड़ भी पहुंचे

चेन्नई. मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी ने रविवार को सेलम जिले के वालपाड़ी में एससीएफ क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ क्रिकेटर राहुल द्रविड़, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन प्रमुख रूपा गुरुनाथ और बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख श्रीनिवासन भी उपस्थित थे।

पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने युवाओं को क्रिकेट ग्राउंड का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा युवा इस ग्राउंड का इस तरह से उपयोग करें ताकि जल्द से जल्द इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल जाए। स्वस्थ्य जीवन व्यतीत करने के लिए खुद को खेलकूद में शामिल करना जरूरी है।

नए मैदान निर्माण को लेकर राहुल द्रविड़ ने खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भविष्य में छोटे जिले और गांव से बहुत सारे क्रिकेटर पैदा होंगे। द्रविड़ ने स्टेडियम की सुविधाओं की प्रशंसा करते हुए कहा, टीएनसीए और तमिलनाडु सरकार ने यहां शानदार सुविधाएं और ढांचा तैयार किया है। उन्होंने कहा मैं मानता हूं कि क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी, देश में नायकों की अगली पीढ़ी और प्रतिभा छोटे शहरों से ही आएगी और इस तरह की सुविधाएं उन्हें अपना लक्ष्य हासिल करने में मदद करेंगी।

उन्होंने तमिलनाडु के तेज गेंदबाज टी नटराजन की भी प्रशंसा की जो सेलम से हैं। इस मौके पर श्रीनिवासन ने इस नए स्टेडियम में आईपीएल मैच लाने का वादा किया। सेलम क्रिकेट फाउंडेशन की ओर से तैयार हुए इस क्रिकेट ग्राउंड में ८ करोड़ का खर्चा हुआ था। उद्घाटन के बाद राहुल द्रविड़ और मुख्यमंत्री ने मैदान में क्रिकेट भी खेली। मुख्यमंत्री ने बैटिंग और द्रविड़ ने बॉलिंग की।

Hindi News / Chennai / बनकर तैयार हुआ नया क्रिकेट स्टेडियम, उद्घाटन के लिए द्रविड़ भी पहुंचे

ट्रेंडिंग वीडियो