अनुसंधान का नेतृत्व आईआईटी मद्रास की जैवप्रौद्योगिकी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. स्मिता श्रीवास्तव ने किया। यह काम हाल ही में प्रतिष्ठित पीयर-रिव्यू इंटरनेशनल जर्नल आफ साइंटिफिक रिपोट्र्स (ए नेचर रिसर्च पब्लिकेशन) में प्रकाशित हुआ था। उन्होंने बताया कि पौधों में एंडोफाइट (सूक्ष्मजीव जो पौधों के अंदर रहते हैं) होता है जो उच्च कैम्पटोथेसिन का उत्पादन करता है। हमने इस एंडोफाइट का सृजन करने वाले ३२ स्ट्रेन का पता लगाया तथा उनमें से उच्च उत्पादकता वाले स्ट्रेन (अल्टरनेरिया एसपी) को अलग किया। फिर पौधे के बाहर उत्पादन के अनुरूप वातावरण के लिए माइक्रोबियल किण्वन प्रक्रिया को अपनाया जिसे इन विट्रो प्रोडक्शन कहते हैं। इस स्टे्रन की क्षमता 100 पीढिय़ों से भी अधिक एंडोफाइट उत्पादन की है।
भारत में कैंसर
भारत को मिलाकर कैंसर दुनिया भर में मृत्यु का एक प्रमुख कारण रहा है। एशियन पैसिफिक जर्नल ऑफ कैंसर प्रिवेंशन में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, ऐसा अनुमान लगाया गया है कि 2026 तक, भारत में हर साल नए कैंसर के मामले पुरुषों में 0.93 लाख और महिला रोगियों में 0.94 लाख तक पहुंचेंगे।