scriptडॉ. वी. शांता का निधन | Dr Shanta, President, Cancer Institute passes away | Patrika News
चेन्नई

डॉ. वी. शांता का निधन

डॉ. वी. शांता का निधन

चेन्नईJan 19, 2021 / 02:43 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

Dr Shanta, President, Cancer Institute passes away

Dr Shanta, President, Cancer Institute passes away

चेन्नई. चेन्नई स्थित कैंसर संस्थान की अध्यक्ष डॉ. वी. शांता का मंगलवार तड़के निधन हो गया। वह 93 वर्ष की थीं। डॉ. वी. शांता को कैंसर के मरीजों के उपचार में अतुलनीय योगदान देने के लिए जाना जाता है। कैंसर संस्थान के सूत्रों ने बताया कि डॉ. शांता को सोमवार रात करीब नौ बजे सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
संस्थान में एक वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ ने बताया कि उनका तड़के तीन बजकर 55 मिनट पर निधन हो गया। डॉ शांता की पार्थिव देह को कैंसर संस्थान के पुराने परिसर ले जाया गया. इस परिसर के निर्माण में उन्होंने मदद की थी।
डॉ. शांता को कैंसर के उपचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मैगसायसाय पुरस्कार, पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण समेत कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। संस्थान ने कहा कि डॉ़ शांता अस्पताल में भर्ती होने तक सक्रिय थी। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान लॉकडाउन के कारण स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में पैदा हुई नई चुनौतियों को लेकर उन्होंने चिंता जताई थी।
मोदी ने याद किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया, डॉक्टर वी. शांता को कैंसर का उच्च कोटि का इलाज सुनिश्चित करने के प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। चेन्नई स्थित अडयार कैंसर संस्थान गरीबों और वंचितों की सेवा करने में सबसे आगे है। वर्ष 2018 में यहां का दौरा मुझे याद आ गया। डॉक्टर शांता के निधन से दुखी हूं.’ नोबेल पुरस्कार से सम्मानित सर सीवी रमन और सुब्रह्मण्यन चंद्रशेखर के परिवार से संबंध रखने वाली डॉ. शांता ने 1949 में एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी। उन्होंने 1952 में डीजीओ और 1955 में प्रसूति और स्त्री रोग के क्षेत्र में एम.डी. की डिग्री प्राप्त की।
वह अप्रैल 1955 में कैंसर संस्थान से जुड़ीं।उन्होंने कैंसर संस्थान को 12 बिस्तर वाले एक छोटे से अस्पताल से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े कैंसर केंद्र में बदलने में डॉ. कृष्णमूर्ति के साथ मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Hindi News / Chennai / डॉ. वी. शांता का निधन

ट्रेंडिंग वीडियो