scriptCyclone Asani Live Updates: चेन्नई में भारी बारिश और तेज हवा की वजह 10 फ्लाइट हुई रद्द | Cyclone Asani Live Updates: 10 Flights Cancelled At Chennai Airport | Patrika News
चेन्नई

Cyclone Asani Live Updates: चेन्नई में भारी बारिश और तेज हवा की वजह 10 फ्लाइट हुई रद्द

Cyclone Asani Live Updates: 10 Flights Cancelled At Chennai Airport Due To Cyclone Asani
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है, जिसमें गंभीर चक्रवाती तूफान असानी की पुनरावृत्ति की संभावना है।
 

चेन्नईMay 10, 2022 / 06:48 pm

PURUSHOTTAM REDDY

 सर्वे रिपोर्ट में एक तरफ सकारात्मक तो दूसरी ओर चिमनी और पहाड़ बने अड़चन

सर्वे रिपोर्ट में एक तरफ सकारात्मक तो दूसरी ओर चिमनी और पहाड़ बने अड़चन

चेन्नई.

बंगाल की खाड़ी में गंभीर चक्रवाती तूफान असानी ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम और तमिलनाडु के चेन्नई में कई एयरलाइनों की उड़ानें रद्द करने के साथ उड़ान संचालन को प्रभावित किया है। चक्रवात तूफान असानी के कारण भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर कम से कम 10 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। चेन्नई एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पुष्टि की कि हैदराबाद, मुंबई, विशाखापत्तनम और जयपुर से चेन्नई के लिए उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

हवाईअड्डा प्राधिकरण ने कहा कि जिन यात्रियों को उन उड़ानों में यात्रा करनी थी, उन्हें इस बारे में एक दिन पहले ही सूचित कर दिया गया है। चिलचिलाती धूप के बाद मंगलवार सुबह हुई तेज बारिश से चेन्नई के लोगों को राहत मिली है।

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है, जिसमें गंभीर चक्रवाती तूफान असानी की पुनरावृत्ति की संभावना है।

विशाखापत्तनम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक श्रीनिवास ने कहा कि इंडिगो ने खराब मौसम का हवाला देते हुए 23 उड़ानें रद्द कर दी हैं, आगमन और प्रस्थान दोनों। उन्होंने कहा, विशाखापत्तनम में खराब मौसम के कारण एयर एशिया की चार उड़ानें भी रद्द हैं। चेन्नई हवाई अड्डे पर हैदराबाद, विशाखापत्तनम, जयपुर और मुंबई सहित 10 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

विशाखापत्तनम के चक्रवात चेतावनी केंद्र के ड्यूटी ऑफिसर कुमार ने कहा कि भीषण चक्रवाती तूफान आसनी पश्चिम-मध्य क्षेत्र और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के ऊपर है। यह विशाखापत्तनम से 330 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में है, आज रात तक इसके उत्तर-पश्चिम में आगे बढऩे की संभावना है, इसके बाद यह फिर से शुरू हो जाएगा। इसके अलावा, कुमार ने बताया कि श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम और पूर्वी गोदावरी सहित उत्तरी आंध्र प्रदेश में बारिश की संभावना है।

Hindi News / Chennai / Cyclone Asani Live Updates: चेन्नई में भारी बारिश और तेज हवा की वजह 10 फ्लाइट हुई रद्द

ट्रेंडिंग वीडियो