राज्य में स्थानीय निकाय चुनावों की तिथि घोषित की जा चुकी है। दो चरणों में 17 और 19 अक्टूबर को मतदान होगा। चेन्नई महानगर निगम से आपका परिचय कराने के लिए हमने एक नई सीरीज की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत हर दिन एक नई जानकारी आपको प्रदान की जाएगी ताकि आप अपने निगम के बारे में और जान सकें। सीरीज के पहले अंक में आज जानिए निगम के जोन व जोन के अंतर्गत आने वाले वार्डों के बारे में…
महानगर निगम के जोन जोन संख्या जोन का नाम वार्ड संख्या
1 तिरुवत्तीयूर 1 से 14
2. मनली 15 से 21
3. माधवरम 22 से 33
4. तंडियारपेट 34 से 48
5. रायपुरम 49 से 63
6. तिरुविका नगर 64 से 78
7. अम्बत्तूर 79 से 93
8. अन्नानगर 98 से 108
9. तेनाम्पेट 109 से 126
10 कोडम्बाक्कम 127 से 142
11. वलसरवाक्कम 143 से 155
12. आलन्दूर 156 से 163
13. अडयार 170 से 182
14. पेरुन्गुडी 168, 169 तथा 183 से 191
15. सोलिंगनल्लूर 192 से 200
Hindi News / Chennai / हमारा चेन्नई महानगर निगम