चेन्नई

डीएमके नेता ए.राजा पर मामला दर्ज

मुख्यमंत्री के विरुद्ध टिप्पणी का मामला

चेन्नईDec 10, 2018 / 06:43 pm

Santosh Tiwari

डीएमके नेता ए.राजा पर मामला दर्ज

चेन्नई. मुख्यमंत्री एडपाडी पलनीस्वामी तथा उनके कैबिनेट सहयोगी के विरुद्ध कथित अपमानजनक टिप्पणी तथा उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के मामले में डीएमके नेता ए.राजा पर मामला दर्ज किया गया है। यह मामला सितम्बर में किए गए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हुआ था। स्थानीय पुलिस के अनुसार 7 दिसम्बर को एआईएडीएमके स्थानीय पदाधिकारी द्वारा दायर शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है।

राजा पर आईपीसी कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमें आपराधिक धमकी, शांति के उल्लंघन तथा जानबूझकर अपमान का मामला है। राजा ने 18 सितम्बर को एक विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उन्होंने मुख्यमंत्री एडपाडी के पलनीस्वामी के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी की थी। साथ ही भ्रष्टाचार के निराधार आरोप लगाए थे। 18 सितम्बर को डीएमके ने सत्तारूढ़ एआईएडीएमके सरकार के विरुद्ध राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया था।

पार्टी अध्यक्ष एम.के.स्टालिन ने सेलम में इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था। उनके बेटे उदयनिधि, बहन कनीमोझी, वरिष्ठ नेता दुरै मुरुगन तथा दयानिधि मारन ने भी विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था। ए.राजा ने पेरम्बलूर में विरोध का नेतृत्व किया था।

Hindi News / Chennai / डीएमके नेता ए.राजा पर मामला दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.