scriptअतिक्रमण से मुक्ति के इंतजार में ब्रॉडवे बस टर्मिनस | Broadway bus terminus waiting for exemption from encroachment | Patrika News
चेन्नई

अतिक्रमण से मुक्ति के इंतजार में ब्रॉडवे बस टर्मिनस

ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन पिछले कुछ वर्षों में महानगर से अतिक्रमण हटाने के प्रति काफी सक्रियता दिखा रहा है। कई प्रमुख मार्गों से अतिक्रमण हटाया भी…

चेन्नईFeb 13, 2019 / 12:15 am

मुकेश शर्मा

Broadway bus terminus waiting for exemption from encroachment

Broadway bus terminus waiting for exemption from encroachment

चेन्नई।ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन पिछले कुछ वर्षों में महानगर से अतिक्रमण हटाने के प्रति काफी सक्रियता दिखा रहा है। कई प्रमुख मार्गों से अतिक्रमण हटाया भी गया है लेकिन महानगर का सबसे पुराने ब्रॉडवे बस टर्मिनस को अतिक्रमण से अभी तक मुक्ति नहीं मिल सकी है। इस बस टर्मिनस से हर दिन हजारों यात्री आवाजाही करते हैं लेकिन इसे अतिक्रमण से मुक्त कराने के प्रति प्रशासन उदासीन बना हुआ है।

यात्रियों का कहना कि इस बस टर्मिनस परिसर में यात्रियों की सुविधानुकूल दर्जनों दुकाने हैं। खाने पीने की सामग्री से लेकर कपड़े, श्रृंगार प्रसाधन समेत कई अन्य जरूरी वस्तुओं की दुकानें टर्मिनस के चारों तरफ हैं। फिर भी यात्रियों के बैठने के लिए बनी जगह पर फल-सब्जियों समेत अन्य वस्तुओं के स्टॉल लगे होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

एक नियमित यात्री बिमलेश कुमार कहते हैं कि कहने को तो यह महानगर का दूसरा सबसे बड़ा बस अड्डा है लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है। नि:शुल्क शौचालय नहीं है। पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं है। टर्मिनस की सतह जर्जर हो चुकी है। प्लेटफार्म के मुताबिक बसें नजर नहीं आती। इसलिए आमजन को यहां बस पकडऩे में काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है।
एक अन्य यात्री मालती कहती है कि यहां बना टिन शेड जर्जर हो चुका है। इसके गिरने की आशंका बनी रहती है लेकिन ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन का ध्यान इस पर नहीं है।

छात्र प्रभाष कुमार कहते हैं कि यहां मेट्रो स्टेशन भी बन चुका है और अब यहां पर किसी तरह का कंस्ट्रक्शन नहीं हो रहा है। बसों की आवाजाही भी पहले की तरह चारों रास्तों पर बहाल हो चुकी है। अब ग्रेटर चेन्नई को इस बस टर्मिनस में यात्रियों को बैठने के लिए बेंच की संख्या बढानी चाहिए।

Hindi News / Chennai / अतिक्रमण से मुक्ति के इंतजार में ब्रॉडवे बस टर्मिनस

ट्रेंडिंग वीडियो