चेन्नई

2000 का नोट बदलने के लिए डीएमके नेता कर सकते हैं सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे हर फैसले की प्रशंसा की है।

चेन्नईMay 21, 2023 / 03:53 pm

PURUSHOTTAM REDDY

2000 का नोट बदलने के लिए डीएमके नेता कर सकते हैं सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल

चेन्नई.

आरबीआई के दो हजार रुपए के नोट को वापस लिए जाने के बाद इस मामले पर सियासत तेज है। अब तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के अन्नामलै ने दावा किया है कि दो हजार का नोट बदलने के लिए द्रमुक मुनेत्र कडग़म (डीएमके) के नेता सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के. अन्नामलै ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र लिखा है। अन्नामलै ने उनसे आग्रह किया है कि वह राज्य के सहकारी बैंकों/सोसायटी से आने वाले 2000 रुपए के नोटों को ट्रैक करें। साथ ही उन्होंने सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कझगम (डीएमके) सरकार पर भी निशाना साधा। तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के. अन्नामलै ने अपने पत्र में दावा किया है कि द्रमुक के नेता 2000 रुपए के नोटों को बदलने के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। उनका यह बयान भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को प्रचलन से 2000 मूल्य के बैंक नोटों को वापस लेने की घोषणा के बाद आया है।

अन्नामलै ने कहा कि हमें उम्मीद है कि द्रमुक नेता अपने पास मौजूद मशीनरी का इस्तेमाल करेंगे, विशेष रूप से वह सहकारी बैंकों/सोसायटी का इस्तेमाल करके 2000 रुपए के नोट बदलेंगे। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अनुरोध करते हुए कहा कि कि वित्त मंत्रालय बैंकों को अलग-अलग स्रोतों के माध्यम से आने वाले 2000 रुपए के नोटों की वृद्धि पर नजर रखने का निर्देश दें। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के लोगों ने 30 सितम्बर 2023 तक 2000 रुपए के नोटों के विनिमय पर भारतीय रिजर्व बैंक की अधिसूचना का दिल से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे हर फैसले की प्रशंसा की है।

Hindi News / Chennai / 2000 का नोट बदलने के लिए डीएमके नेता कर सकते हैं सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.