हिंदुजा समूह की कंपनी अशोक लेलैंड ने अगले तीन से पांच वर्षों में समग्र व्यापार विस्तार के लिए तमिलनाडु में 1,200 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी शेनु अग्रवाल ने यहां आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएम) के अंतिम दिन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मौजूदगी में उद्योग विभाग के सचिव वी अरुण रॉय के साथ इस निवेश संबंधी दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया।
भारी वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नवाचार, तकनीकी प्रगति और समग्र व्यापार विस्तार को बढ़ावा देने के लिए रणनीतिक पहल के लिए 1,200 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव राज्य सरकार को सौंपा गया है। इस बीच ट्रैक्टर और कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनी टैफे लिमिटेड ने भी तमिलनाडु में 500 करोड़ रुपए के निवेश से संबंधित एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
इस निवेश का इस्तेमाल कंपनी कृषि उपकरण प्रभाग के विस्तार के अलावा ‘साइलेंट जेनरेटर’ की असेंबली और निर्यात के लिए अपनी विनिर्माण सुविधा बढ़ाने के लिए करेगी। टैफे की चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मल्लिका श्रीनिवासन ने कहा कि टैफे तमिलनाडु के जीवंत परिवेश का लाभ उठाने और राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करने की इच्छुक है।