scriptए.पी. शाही बने मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने दिलाई शपथ | AP SAHI becomes-chief-justice-of-Madras-high-court, .. | Patrika News
चेन्नई

ए.पी. शाही बने मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने दिलाई शपथ

ए.पी. शाही बने मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने दिलाई शपथ: AP SAHI becomes-chief-justice-of-Madras-high-court

चेन्नईNov 11, 2019 / 04:47 pm

PURUSHOTTAM REDDY

AP SAHI becomes-chief-justice-of-Madras-high-court

AP SAHI becomes-chief-justice-of-Madras-high-court

चेन्नई.

मद्रास हाईकोर्ट (Madras-high-court) के नए मुख्य न्यायाधीश ए.पी. शाही को सोमवार को राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। तमिलनाडु Tamilnadu के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित BanwariLal Purohit ने उन्हें शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एडपाडि पलनीस्वामी , कैबिनेट मंत्री समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

इससे पहले पूर्व न्यायाधीश वीके ताहिलरमानी ने मेघालय हाईकोर्ट में स्थानांतरित करने के कॉलेजियम के प्रस्ताव के बाद इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद न्यायमूर्ति वी कोठारी को 21 सितम्बर को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था।

 

मद्रास हाईकोर्ट को मिला नियमित न्यायाधीश

ए.पी. शाही इससे पहले पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे। ए.पी. शाही के स्थानांतरण के बाद संजय करोल को पटना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है। एपी शाही को मद्रास हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। दो महीने से अधिक समय के बाद मद्रास हाईकोर्ट को सोमवार को नियमित मुख्य न्यायाधीश मिल गया।

मद्रास हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस विजय कमलेश ताहिलरमानी का २१ सितम्बर को इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया था। इस्तीफे को कानून और न्याय मंत्रालय के संयुक्त सचिव सदानंद वसंत दाते ने स्वीकार किया।

मुख्यमंत्री ने दी बधाई

केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि 6 सितम्बर से ये इस्तीफा मंजूर किया जाता है। जस्टिस ताहिलरमानी के इस्तीफे के बाद मद्रास हाईकोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम जज विनीत कोठारी को चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था। शपथ ग्रहण समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एडपाडि पलनीस्वामी सहित कैबिनेट के कई मंत्रियों ने ए.पी शाही को बधाई दी।

 

2005 को पर्मानेंट जज के तौर पर कंफर्म हुए

पहली जनवरी 1959 को जन्मे शाही ने वकालत की डिग्री लेकर इलाहबाद हाईकोर्ट में सितम्बर 1985 में प्रैक्टिस शुरू की थी। जस्टिस साही ने 1985 में लॉ किया था। उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में सिविल और संवैधानिक मामले प्रैक्टिस किए। इसके बाद 24 सितम्बर 2004 को वो इलाहाबाद हाईकोर्ट के एडिशनल जज बने। फिर 18 अगस्त 2005 को पर्मानेंट जज के तौर पर कंफर्म हुए। जस्टिस साही ने जस्टिस एमआर शाह की जगह ली।

Hindi News / Chennai / ए.पी. शाही बने मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने दिलाई शपथ

ट्रेंडिंग वीडियो