कोयम्बत्तूर. कोयम्बत्तूर सहित आसपास के जिलों में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने सामाजिक सहभागिता का परिचय देते हुए उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। कोयम्बत्तूर में पुलिस आयुक्त पेरियय्या व कोयम्बत्तूर मेडिकल कॉलेज के डीन अशोकन ने शिविर का उद्घाटन किया। कुल 197 पुलिसकर्मियों ने रक्त दान किया। इनमें महिला पुलिस कर्मी भी शामिल थी। इस मौके पर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय), धर्मराज, पुलिस उपायुक्त (यातायात), सुजीत कुमार और पुलिस उपायुक्त (अपराध) पेरुमल भी उपस्थित थे। पेरियानाइकनपालम में आयोजित एक और शिविर में मेट्टूपालयम , करमाडाई, सिरमुगाई, अन्नूर और करुमाथ पाटी पुलिस स्टेशनों के 8 0 से अधिक पुलिसकर्मी रक्तदान के लिए आए। उसी तरह पडोसी जिले तिरुपुर में पुलिस आयुक्त एस मनोहरन ने शिविर का उद्घाटन किया और पुलिसकर्मियों को रक्त दान करने के लिए प्रोत्साहित किया। डिप्टी कमिश्नर उमा समेत 150 पुलिस अधिकारियों ने रक्त दान किया।