scriptएयर मार्शल नायर ने किया वायु सेना प्रशासनिक कॉलेज का दौरा | Air Marshal Nayyar visited Air Force Administrative College | Patrika News
चेन्नई

एयर मार्शल नायर ने किया वायु सेना प्रशासनिक कॉलेज का दौरा

कॉलेज में प्रशिक्षित अधिकारियों का भारतीय भारतीय वायुसेना को ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया है

चेन्नईJun 30, 2018 / 01:36 pm

Arvind Mohan Sharma

Air Marshal Nayyar visited Air Force Administrative College

एयर मार्शल नायर ने किया वायु सेना प्रशासनिक कॉलेज का दौरा

नायर के साथ उनकी पत्नी व वायु सेना पत्नी कल्याण संघ की अध्यक्ष गीतांजलि नायर भी आई

कोयम्बत्तूर. एयर मार्शल एसआरके नायर ने दो दिवसीय यात्रा पर कोयम्बत्तूर पहुंचे। उन्होंने यहां के वायु सेना प्रशासनिक कॉलेज (एएफएसी)में परेड का निरीक्षण किया। वायु सेना के जवानों ने नायर को गार्ड आफ ऑनर दिया। एयर मार्शल ने कॉलेज में विभिन्न प्रशिक्षण संकाय, संग्रहालय का निरीक्षण किया और एएफएसी के सभी पाठ्यक्रम अधिकारियों और कर्मियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यहां के कॉलेज में प्रशिक्षित अधिकारियों का भारतीय भारतीय वायुसेना को ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया है। इसके पीछे यहां के प्रशिक्षकों की उत्कृष्टता महत्वपूर्ण है। उन्होंने कॉलेज की व्यवस्थाओं की सराहना की। नायर के साथ उनकी पत्नी व वायु सेना पत्नी कल्याण संघ की अध्यक्ष गीतांजलि नायर भी आई थी। उनका स्थानीय वायुसेना पत्नी कल्याण संघ की अध्यक्ष जयश्री मेनन ने स्वागत किया।बाद में नायर ने एक बैठक की अध्यक्षता की और संगिनियों से भी बातचीत की। गीतांजलि नायर ने यात्रा के दौरान एएफएसी में ब्लूमिंग बड्र्स प्ले स्कूल का निरीक्षण किया और अन्य गतिविधियों को देखा।
पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान
कोयम्बत्तूर. कोयम्बत्तूर सहित आसपास के जिलों में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने सामाजिक सहभागिता का परिचय देते हुए उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। कोयम्बत्तूर में पुलिस आयुक्त पेरियय्या व कोयम्बत्तूर मेडिकल कॉलेज के डीन अशोकन ने शिविर का उद्घाटन किया। कुल 197 पुलिसकर्मियों ने रक्त दान किया। इनमें महिला पुलिस कर्मी भी शामिल थी। इस मौके पर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय), धर्मराज, पुलिस उपायुक्त (यातायात), सुजीत कुमार और पुलिस उपायुक्त (अपराध) पेरुमल भी उपस्थित थे। पेरियानाइकनपालम में आयोजित एक और शिविर में मेट्टूपालयम , करमाडाई, सिरमुगाई, अन्नूर और करुमाथ पाटी पुलिस स्टेशनों के 8 0 से अधिक पुलिसकर्मी रक्तदान के लिए आए। उसी तरह पडोसी जिले तिरुपुर में पुलिस आयुक्त एस मनोहरन ने शिविर का उद्घाटन किया और पुलिसकर्मियों को रक्त दान करने के लिए प्रोत्साहित किया। डिप्टी कमिश्नर उमा समेत 150 पुलिस अधिकारियों ने रक्त दान किया।

Hindi News / Chennai / एयर मार्शल नायर ने किया वायु सेना प्रशासनिक कॉलेज का दौरा

ट्रेंडिंग वीडियो