scriptफूड प्रोसेसिंग, सहायक उद्योगों में पंजाब को मिला 1225 करोड़ का निवेश | world india food 2023 : Punjab got investment of Rs 1225 crore | Patrika News
चंडीगढ़ पंजाब

फूड प्रोसेसिंग, सहायक उद्योगों में पंजाब को मिला 1225 करोड़ का निवेश

नयी दिल्ली में तीन से पांच नवंबर तक वर्ल्ड फूड इंडिया 2023 के दूसरे एडीशन में हिस्सेदार राज्य के तौर पर पंजाब की मौजूदगी ने विश्व भर का ध्यान आकर्षित किया

चंडीगढ़ पंजाबNov 04, 2023 / 11:48 pm

MAGAN DARMOLA

फूड प्रोसेसिंग, सहायक उद्योगों में पंजाब को मिला 1225 करोड़ का निवेश

फूड प्रोसेसिंग, सहायक उद्योगों में पंजाब को मिला 1225 करोड़ का निवेश

पंजाब में कारोबार करने को आसान बनाने के लिए उठाए अहम कदमों में, पंजाब ने प्रगति मैदान, नईं दिल्ली में वर्ल्ड फूड इंडिया 2023 समागम के दौरान फूड प्रोसेसिंग और सहायक उद्योगों में लगभग 1225 करोड़ रुपए का निवेश हासिल किया। नयी दिल्ली में तीन से पांच नवंबर तक वर्ल्ड फूड इंडिया 2023 के दूसरे एडीशन में हिस्सेदार राज्य के तौर पर पंजाब की मौजूदगी ने विश्व भर का ध्यान आकर्षित किया।
इस इवेंट के उद्घाटन के अवसर पर निवेश प्रोत्साहन मंत्री अनमोल गगन मान ने इनवेस्ट पंजाब के सीईओ डीपीएस खरबन्दा के साथ कई प्रोसेसिंग कंपनियों के सीईओ और सीनियर प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की।
इन बैठकों का उद्देश्य आपसी सहयोग, विकास और लगातार विकसित हो रहे फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में महारत का आदान- प्रदान करना था। उद्योग जगत के दिग्गज इन मौकों के प्रति उत्साहित नज़र आये और उन्होंने बेहतरीन कारोबारी माहौल मुहैया करवाने के लिए पंजाब सरकार का धन्यवाद किया।

इस अंतरराष्ट्रीय मेगा फूड इवेंट का आयोजन फूड प्रोसेसिंग उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है, जिसमें सीनियर सरकारी प्रतिनिधि, निवेशक और प्रमुख विश्व स्तरीय और घरेलू एग्री- फूड कंपनियों के दिग्गज मौजूद रहे।

Hindi News / Chandigarh Punjab / फूड प्रोसेसिंग, सहायक उद्योगों में पंजाब को मिला 1225 करोड़ का निवेश

ट्रेंडिंग वीडियो