इस टवीट् के माध्यम से अशोक खेमका ने एक बार फिर सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारियों पर सवाल उठाया है। माना जा रहा है कि मौजूदा सरकार द्वारा अशोक खेमका को जिन पदों पर तैनाती दी जा रही है वह इससे असंतुष्ट हैं। क्योंकि वर्तमान सरकार के सत्ता में आने के बाद अशोक खेमका को परिवहन आयुक्त पद की जिम्मेदारी भी दी गई थी लेकिन इस पद पर रहते हुए उनका कथित तौर पर सरकार के साथ विवाद हो गया और वर्तमान सरकार ने उन्हें बहुत कम समय में स्थानांत्रित कर दिया।