जगजीत सिंह डल्लेवाल ने इलाज से किया इनकार
पंजाब सरकार ने रविवार को एक टीम बनाकर जगजीत सिंह डल्लेवाल के पास पहुंची। इस टीम में पुलिस उप महानिरीक्षक मंदीप सिंह सिद्धू और रिटायर्ड अतिरिक्त डीजीपी जसकरण सिंह शामिल थे। डॉक्टरों की टीम ने उनको चिकित्सा सहायता काफी कोशिश की थी, लेकिन किसान नेता ने साफ इनकार कर दिया। इसके साथ ही जगजीत सिंह ने अंदेशा जताया है कि उनको विरोध स्थल से हटाया जा सकता है। इसके लिए सरकार बल प्रयोग भी कर सकती है। अन्य किसान नेताओं का कहना है कि सभी गांधीवादी तरीके से अपना विरोध जता रहे हैं। उनका कहना है कि वरिष्ठ नेता डल्लेवाल को हटाने के लिए पंजाब सरकार सुरक्षा बलों का इस्तेमाल कर सकती है।
किसान नेताओं के साथ हुई दो दौर की वार्ता
जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान नेताओं के साथ दो दौर की बातचीत हुई। जसकरण सिंह ने देर शाम को बताया कि सुप्रीम कोर्ट और राज्य सरकार को डल्लेवाल को चिकित्सीय सहायता देने के लिए कहा है। जसकरण सिंह ने बताया कि उन्होंने उनके साथ सभी बिंदुओं पर विस्तार से बातचीत की। मुख्यमंत्री भगवंत मान को इसे बारे में बताया जा रहा है।
जगजीत सिंह ने जारी किया वीडियो संदेश
बैठक खत्म होेने के बाद जगजीत सिंह एक वीडियो संदेश भी जारी किया गया। उन्होंने वीडियो के जरिए लोगों से अपील की है कि बड़ी संख्या में लोग खनौरी में इकट्ठा हो। उन्होंने आगे कहा कि उनको जानकारी मिली है कि प्रशासन वहां पर भारी बल भेज रहा है। यह सब केंद्र सरकार के कहने पर हो रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह आपकी लड़ाई है। हमारा काम लड़ाई लड़ना है और आपका काम जीतना है।
थमे बस-ट्रेन के पहिए, नहीं खुलेंगे सरकारी और गैर-सरकारी संस्थान, किसानों का बंद का ऐलान सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती तबीयत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकारा था। शीर्ष कोर्ट ने जगजीत सिंह को 31 दिसंबर तक अस्पताल में भर्ती कराने का भी आदेश दिया था। इस मामले की कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी। किसान नेता को अस्पताल ले जाने के लिए पंजाब सरकार उनको मनाने की कोशिश में लगी हुई है। अगर ऐसा वह सफल नहीं होती है तो कोर्ट से फिर फटकार मिलेगी।