चंदौली में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार 3 दोस्तों को ट्रक ने रौंदा
गांव में खून और मातमग्राम पंचायत मूर्तिया के ग्राम उभ्भा में सबकुछ सामान्य दिन की तरह ही चल रहा था कि दोपहर में पुराने जमीनी रंजिश को कर विवाद का दौर गुर्जर व गोड़ जाति के बीच शुरू हुआ। विवाद बढ़ते बढ़ते दोनों तरफ से असलहे और गडासे के साथ पूरा कुनबा एक दूसरे के सामने आ गया। देखते ही देखते गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। चारों ओर जान बचाने के लिए भागते लोग और खून से सने शव को देखने वाले भी सन्न रह गए। गांव में वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायन लोगों को तत्काल अस्पताल भेजा जहां पर कई अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं गांव में दस लोगों की मौत होने के बाद मातम पसरा हुआ है।
2 -राजेश गौड़ पुत्र गोविंद (30 साल)
3 – अशोक पुत्र नन्हकू (30 साल)
4 – रामधारी पुत्र हीरा साह (55 साल)
5 – महिला नाम अज्ञात पत्नी नन्द लाल (45 साल)
6- दुर्गावती पुत्र रंगीलाल (50 साल)
7 – रामसुन्दर पुत्र तेज़ सिंह
8 – जवाहिर पुत्र जयकरन।
9 – सुखवंती पत्नी रामनाथ