मूल रूप से गाजीपुर जिले के जखनियां तहसील अन्तर्गत पहाड़पुर गांव के रहने वाले बैजनाथ राजभर को सुभासपा ने चंदौली लोकसभा से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। बैजनाथ राजभर को 2009 लोकसभा चुनाव में रामविलास पासवान ने भी लोजपा से कैंडिडेट बनाया था, लेकिन सपा से गठबंधन हो जाने के बाद उनका टिकट वापस ले लिया गया था। वह लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव के पद पर भी रह चुके हैं। इसेक अलावा एफसीआई और उपभोक्ता मामलों के सलाहकार परिषद में सलाहकार के पद पर रहे हैं।
वर्तमान में वह अखिल भारतीय राजभर संगठन के राष्ट्रीय सचिव और उत्तराखंड में मानव तस्करी निरोधक समिति के चेयरमैन हैं। राजभर ने चंदौली जिले के सवा लाख से अधिक राजभर वोटों को देखते हुए बैजनाथ पर दांव खेला है। ऐसे में अगर राजभर वोट कटता है तो यह बीजेपी के लिये बड़ा झटका होगा, क्योंकि अनिल राजभर यूपी सरकार में मंत्री हैं। अब देखना यह होगा कि राजभर वोटों पर
ओम प्रकाश राजभर अपना मजबूत दावा साबित कर पाते हैं या फिर अनिल राजभर उन्हें साधकर बीजेपी के पक्ष में करने में कामयाब होते हैं। सुभासपा सचिव अजय सिंह राजपूत ने बताया कि चंदौली से प्रत्याशी आने पर पार्टी के लोग खुश हैं और हम अपने कैंडिडेट को जिताने में जी जान लगा देंगे।
By Santosh Jaiswal