व्यापारियों की समस्याओं को तुरंत हो निराकरण
बैठक में मांग की गई कि व्यापारियों की समस्याओं को तुरंत हो निराकरण हो जिससे व्यापारियों को किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो। व्यापारियों की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर निराकरण नहीं करने से व्यापारी आहत हो जाता है ऐसे अधिकारियों पर तत्काल कारवाई की जाने की मांग भी की गई। व्यापारी पुत्र के मौत की जांच कर रहे विवेचक को बदलने की मांग
लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने कहा कि पिछले दिनों एक व्यापारी पुत्र की मौत की जांच कर रहे विवेचक को बदल दिया जाय। बैठक में मौजूद व्यापारी ने कहा कि जिले की ट्रैफिक पुलिस व्यापारियों को चेकिंग के नाम पर अनावश्यक रूप से परेशान करती है और गाड़ियो का चालान भी कर देती है जिस पर रोक लगाई जाय। जिले के सभी बाजारों मे पुलिस की पेट्रोलिंग तेज किया जाय जिससे अराजक तत्वों का बाजारों से पलायन हो सके।
पुलिस अधीक्षक ने सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुना और सुरक्षा व सहयोग का पूरा भरोसा दिया और तत्काल समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का सम्बंधित को निर्देश भी दिया।