scriptCareer Courses: फिल्मों की दुनिया में जाना है तो 12वीं के बाद कर लें ये शॉर्ट टर्म कोर्स, चमक जाएगी किस्मत | film mein career kaise banaye, Career Courses, Film Making Courses | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

Career Courses: फिल्मों की दुनिया में जाना है तो 12वीं के बाद कर लें ये शॉर्ट टर्म कोर्स, चमक जाएगी किस्मत

Career Courses In Film Making: आपकी भी रूचि फिल्म दुनिया में करियर बनाने में है तो ये खबर आपके काम की है। आइए, जानते हैं ऐसे कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स जिनकी मदद से आप अपने सपनों की उड़ान भर सकते हैं। 

नई दिल्लीJun 04, 2024 / 07:56 am

Shambhavi Shivani

Career Courses
Career Courses In Film Making After 12th: फिल्म देखने का शौक तो हम सभी को होता है। लेकिन बहुत कम लोग होते हैं जो इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने का रिस्क उठाते हैं फिर चाहे व अभिनेता और अभिनेत्री हों या फिर फिल्म निर्माता या निर्देशक। लेकिन अगर आपकी भी रूचि फिल्म दुनिया में करियर बनाने में है तो ये खबर आपके काम की है। आइए, जानते हैं ऐसे कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स जिनकी मदद से आप अपने सपनों की उड़ान भर सकते हैं। 
आप इन कोर्स (Career Courses In Film Making) को किसी ​प्रतिष्ठित संस्थान से कर सकते हैं। यदि आप 12वीं (Career Courses After 12th) की परीक्षा पास कर चुके हैं तो बेहतर होगा कि इसके बाद ही आप फिल्म मेकिंग का कोर्स कर लें। इन कोर्स को करने के बाद शुरूआत में आपको 20 हजार से लेकर 45 हजार रुपये तक की सैलरी मिलेगी। हालांकि, बाद में आपकी सैलरी अनुभव के अनुसार बढ़ सकती है। 
यह भी पढ़ें

सिर्फ 1 महीने में सीखें इंग्लिश बोलना, न कोई कोचिंग, न कोई फीस…इन आसान टिप्स को फॉलो कर बनें एक्सपर्ट

सिनेमैटोग्राफी (Career Courses)

सिनेमैटोग्राफी के शॉर्ट टर्म कोर्स है, जिसकी अवधि 3 से लेकर 6 महीने तक की होती है। इसमें उम्मीदवार को कैमरा ऑपरेशन, लाइटिंग, फ्रेमिंग आदि की जानकारी दी जाती है। 

यह भी पढ़ें
 

50 की उम्र में नौकरी छोड़ शुरू किया खुद का बिजनेस, बन गईं भारत की सबसे अमीर महिला CEO, जानिए ‘Nykaa की नायिका’ गाथा

फिल्म एडिटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन (Film Editing And Post Production Course)


युवा फिल्म एडिटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन में अपना करियर बना सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 3-6 महीने की होती है। इस कोर्स में वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर, कलर करेक्शन, साउंड डिजाइन, VFX जैसी चीजें सिखाई जाती हैं। 

स्क्रीन राइटिंग 

स्क्रीन राइटिंग भी अच्छा विकल्प है। स्क्रीन राइटिंग का कोर्स 3-6 माह तक का होता है। इसमें कहानी कहने की कला, स्क्रीन प्ले ड्राफ्ट, डायलॉग राइटिंग की बारीकियां सीखाई जाती है। 

Hindi News / Education News / Career Courses / Career Courses: फिल्मों की दुनिया में जाना है तो 12वीं के बाद कर लें ये शॉर्ट टर्म कोर्स, चमक जाएगी किस्मत

ट्रेंडिंग वीडियो