scriptTriton Model H इलेक्ट्रिक एसयूवी देगी 1,226 किमी का माइलेज, लॉन्चिंग से पहले शुरू हुई बुकिंग | Triton Model H: 8 Seater SUV can run 1126KM in Single Charge | Patrika News
कार रिव्‍यूज

Triton Model H इलेक्ट्रिक एसयूवी देगी 1,226 किमी का माइलेज, लॉन्चिंग से पहले शुरू हुई बुकिंग

Triton model H अभी लॉन्च भी नहीं हुई है और इसकी बुकिंग ( Triton model H booking ) भी शुरू की जा चुकी है। यह सी यू वी बेहतरीन खासियत ओं से लैस है

Apr 20, 2020 / 10:53 am

Vineet Singh

Triton Model H is 8 Seater SUV

Triton Model H is 8 Seater SUV

नई दिल्ली: भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी प्रमोट किया जा रहा है। यह वाहन प्रदूषण भी नहीं फैलाते हैं और ग्राहक का खर्च भी कम करते हैं। आपको बता दें अब मार्केट में Triton model H electric SUV को पेश किया गया है जो किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक एसयूवी से कहीं ज्यादा पावरफुल है और जबरदस्त रेंज देती है।

Triton model H अभी लॉन्च भी नहीं हुई है और इसकी बुकिंग ( Triton model H booking ) भी शुरू की जा चुकी है। यह सी यू वी बेहतरीन खासियत ओं से लैस है तो चलिए जानते हैं इसकी पावर से लेकर इसकी कीमत तक सब कुछ।

पावर और बैटरी

Triton model H की पावर की बात करें तो कंपनी ने इस एसयूवी में 200 के डब्ल्यू एच की क्षमता वाली बैटरी का इस्तेमाल किया है। इस बैटरी की मदद से यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्जिंग में 1126 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है। यह अब तक मौजूद किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन से मिलने वाली रेंज का 2 गुना है।

डिजाइन और फीचर्स

डिजाइन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिजाइन किसी भी एसयूवी से कहीं ज्यादा बेहतरीन है। एसयूवी को बेहद स्टाइलिश और एग्रेसिव लुक दिया गया है। इस एसयूवी में चार इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है जो हर पहिए को इंडिविजुअली पावर देती हैं जिसकी मदद से यह एसयूवी महज 2.9 सेकंड में जीरो से 96.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

इंटीरियर

Triton model H interior की बात करें तो इस कार को बेहद स्टाइलिश और क्लासी लुक दिया गया है और इंटीरियर में भी इस लुक को मेंटेन करने की कोशिश की गई है हालांकि इंटीरियर के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है उसके बावजूद ऐसा कहा जा रहा है कि कार के इंटीरियर को बेहद ही खास तरीके से डिजाइन किया गया है जो कंफर्ट के साथ-साथ बेहतरीन फीचर से भी लैस है।


आपको बता दें कि कंपनी ने नई ट्रिटॉन मॉडल एच एसयूवी को काफी स्पेशियस बनाया है जिससे इसके अंदर 8 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इतना ही नहीं इस कार में 200 सी एफ का लगेज स्पेस भी मिलता है जिसमें आपका सारा सामान आ जाएगा।

बैटरी वारंटी

कंपनी इस एसयूवी पर पूरे 10 साल या फिर 241401 किलोमीटर की वारंटी दे रही है। जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है जिसमें 18 महीने का समय लगने वाला है। अगर आप भी इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

कीमत

Triton model H price कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत तकरीबन 50 से ₹8000000 के बीच हो सकती है।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / Triton Model H इलेक्ट्रिक एसयूवी देगी 1,226 किमी का माइलेज, लॉन्चिंग से पहले शुरू हुई बुकिंग

ट्रेंडिंग वीडियो