मई में लॉन्च होगी टाटा की नैनो जेन एक्स
टाटा मोटर्स
अगले महीने नैनो का नया वर्जन नैनो जेन एक्स लॉन्च करने वाली है
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स अगले महीने नैनो का नया वर्जन नैनो जेन एक्स लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने नई कार की तस्वीरें जारी कर दी हैं। इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। ये कार चार तरह के मॉडल एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सटीए में मिलेगी। नई नैनो की डीलरों ने 5,000 रूपए में बुकिंग लेना शुरू की है। कुछ डीलरों के मुताबिक नैनो जेन एक्स को लेने के लिए वेटिंग पीरियड नहीं होगा।
Hindi News / Automobile / Car Reviews / मई में लॉन्च होगी टाटा की नैनो जेन एक्स