कितनी अलग है Harrier से tata Buzzard-
वैसे तो लुक में ये suv हैरियर जैसी ही है और इसमें स्लिम एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, हनीकॉम्ब ग्रिल, फ्लेर्ड वील आर्च और 3-डायमेंशन टेललाइट्स होंगी। हैरियर की तुलना में बजार्ड की स्टाइलिंग थोड़ी अलग है। इस एसयूवी में 18-इंच के वील्ज, फुटबोर्ड और रूफ रेल्स दिये गए हैं जो इसे हैरियर से अलग बनाते हैं। आपको मालूम हो कि टाटा मोटर्स की ये कार OMEGA प्लैटफॉर्म पर आधारित है। ये वही प्लेटफार्म है जिस पर हैरियर को बनाया गया था। टाटा मोटर्स नें जगुआर लैंड रोवर के सहयोग से इस प्लेटफार्म को डेवलप किया है।
बड़ी फैमिली Hyundai Xcent vs Tata Tigor में कौन है पैसा वसूल, पढ़ें दोनों कारों का कंपैरिजन
बजार्ड में तीसरी लाइन की सीट देने के लिए इसकी लंबाई हैरियर के मुकाबले 62 mm बढ़ाई गई है। रूफ को भी पीछे की तरफ थोड़ा ऊंचा किया गया है, ताकि तीसरी लाइन में बैठने वाले पैसेंजर को पर्याप्त हेडस्पेस मिले। टेल लैम्प्स की डिजाइन में भी हल्के बदलाव देखने को मिलेंगे। यानि 7 सीट वाली यह एसयूवी पीछे की तरफ से हैरियर से काफी अलग होगी।
KTM 125 Duke और RC 125 बाइक हुईं महंगी, वीडियो में जानें नई कीमतें
इंजन – टाटा मोटर्स इस suv में हैरियर वाला 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया जाएगा। बजार्ड में यह इंजन 172PS और 350Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे।
कीमत- बजार्ड की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।