कंपनी ने हालांकि इस कार के ज्यादा डीटेल शेयर नहीं किये हैं लेकिन खबरों की मानें तो bs6 नॉर्म्स लागू होने के बाद कंपनी लॉजी को बंद कर उसकी जगह पर इस कार को लॉन्च करने वाली है। दरअसल कंपनी K9K डीजल इंजन बंद कर रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि लॉजी मल्टी परपज वीइकल को भी बंद किया जा रहा है
शुरू हुआ Triber का निर्यात, दक्षिण अफ्रीका के लिए बनाई गई 600 यूनिट
डिजाइन और स्टाइलिंग- डिजाइन और स्टाइलिंग कंपनी की डस्टर और कैप्चर एसयूवी से प्रेरित होने की उम्मीद है।
दूसरी छमाही में होगी लॉन्चिंग- 4 मीटर से छोटी यह suv साल 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च होगी। एसयूवी में 1.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 95hp का पावर जेनरेट करेगा। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। वहीं ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो इसका ग्राउंड क्लीयरेंस ट्राइबर से बेहतर होगा ।