बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च हुई थी कार-
रेनॉ ट्राइबर जब लॉन्च हुई थी, तब कंपनी ने इसकी कीमत 4.95 लाख रुपये से लेकर 6.53 लाख रुपये रखी थी। कंपनी ने इसे चार वेरियंट RXE, RXL, RXT और RXZ में उतारा था। अब कार की सक्सेस को देखकर कंपनी इसकी कीमत में इजाफा करने जा रही है।
पैसावसूल है Renault की ये 7 सीटर कार, 1 लीटर में चलती है 20 किमी और कीमत…
कंपनी इसके टॉप वेरिएंट की कीमतों में इजाफा करने जा रही है। कंपनी ने टॉप RXZ की कीमतों में चार हजार रुपये का इजाफा किया है। इसकी कीमतें 6.49 लाख रुपये से बढ़ कर 6.53 लाख हो गई है।
चलिए आपको बताते हैं इस कार की कुछ खूबियां-
फीचर्स – रेनॉल्ट ट्राइबर को कई फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है । इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले और ड्राइविंग स्टाइल कोचिंग तथा ड्राइवर इकॉनमी रेटिंग आदि शामिल है।
Duster को पछाड़ Triber बनी लोगों की फेवरेट, देखें वीडियो
सेफ्टी के लिए ट्राइबर एमपीवी में ड्युअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस तथा स्पीड वार्निंग सिस्टम स्टैंडर्ड रूप से लगाए गए है। इसके हायर वैरिएंट में रिवर्स कैमरा व अतिरिक्त दो एयरबैग भी दिए गए है।