2 वेरिएंट में आएगी ये कार- भारत में इस कार को 2 वेरिएंट में उतारा जा रहा है, जिसमें एक्साइट व एक्सक्लूसिव शामिल है। जिसमें से एक्साइट इसका एंट्री लेवल वैरिएंट है तथा एक्सक्लूसिव टॉप मॉडल है।
फीचर्स – फीचर्स के मामले में ये कार काफी शानदार होगी । लग्जरी और सेफ्टी के टॉप हाई क्लास फीचर्स इस कार मनें दिये जाएंगे । एक्साइट मॉडल में 8 इंच का टचस्क्रीन, चार स्पीकर, छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम तथा ईएसपी जैसे सुविधाएं दी है। कंपनी आने वाले समय में इसमें एप्पल कारप्ले तथा एंड्राइड ऑटो की स्वुविधा भी दे सकती है। इसके अलावा इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग वील, फ्रंट और रियर में यूएसबी मोबाइल चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रियर व्यू कैमरा, सनरूफ, I Smart EV 2.0 कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और एयर प्योरिफायर जैसे फीचर्स हैं।
नई इलेक्ट्रिक कार पर Mg Motors ने काम किया शुरू, कीमत 10 लाख से कम
रेंज और पॉवर- इलेक्ट्रिक एसयूवी में आईपी67 रेटेड 44.5 kWh की बैटरी लगाई गयी है, जो 135 बीएचपी का पॉवर तथा 353 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी।
Mg Motors ने पेश की अपनी दूसरी कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 340 किमी
40 मिनट में ये कार 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाती है, जबकि स्टैंडर्ड 7.4 kW चार्जर से चार्ज करने में करीब 7 घंटे का समय लगेगा। कंपनी का दावा है कि जेडएस ईवी मात्र 8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेगी। इसकी बैटरी वॉटर और डस्ट प्रूफ है। कंपनी ने कहा है कि जेडएस ईवी की भारत में 1 लाख किलोमीटर से ज्यादा टेस्टिंग की गई है।