scriptदिसंबर से शुरू होगी MG Motors की नई इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग, जानिए कीमत और फीचर्स | MG Motors will start booking of its electric car mg zs from dec 2019 | Patrika News
कार रिव्‍यूज

दिसंबर से शुरू होगी MG Motors की नई इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग, जानिए कीमत और फीचर्स

एमजी मोटर जेडएस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए अपने डीलरशिप पर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर काम कर रही है। एमजी मोटर ने टेस्टिंग के लिए इसका उत्पादन भी अपने गुजरात वाले प्लांट में किया है।

Nov 05, 2019 / 11:23 am

Pragati Bajpai

MG Motors Electric Car

नई दिल्ली: MG Motors भारत में अपनी अगली गाड़ी लॉन्च करने वाली है। दिसंबर में इस कार की पहली झलक दिखेगी ये सारी बातें तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं लेकिन अब एमजी मोटर्स की इस नई कार के बारे में नई जानकारी सामने आई है। दरअसल पता चला है कि दिसंबर महीने से ही इस कार की बुकिंग शुरू हो जाएगी। हालांकि कीमत की घोषणा के समय ही इसकी बिक्री शुरु की जा सकती है। इस कार को देश में टेस्टिंग करते हुए भी देखा जा चुका है। कीमत को ध्यान में रखते हुए इसे कंप्लीटली नॉकड डाउन यूनिट के रूप में लाने वाली है तथा भारत में लाकर इसे एसेंबल किया जाएगा।

Hero motocorp ने किया ऐलान, जल्द लॉन्च करेगा ये 2 मोटरसाइकिलें

एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक एसयूवी को सिर्फ एक वैरिएंट विकल्प के साथ लाया जाएगा तथा सिर्फ पांच शहरों दिल्ली, बैंगलोर, मुंबई, हैदराबाद व अहमदाबाद में उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि फिलहाल ये कार चीन सहित कई और देशों में बिक रही है। इसीलिए कहा जा रहा है कि इस कार की कीमत भारत में 22 लाख के करीब हो सकती है। चलिए आपको बताते हैं इस कार की कुछ खास बातें-

बैट्री और पॉवर-

एमजी जेडएस के इलेक्ट्रिक वर्जन में 44.5 kWh की लिथियम-आयन की बैटरी लगायी जायेगी। इसे 7 घंटे में सामान्य एसी चार्जर से चार्ज किया जा सकता है तथा डीसी चार्जर से सिर्फ 40 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।हाल ही में लीक हुई दस्तावेज से पता चला था कि कंपनी एमजी जेडएस को पेट्रोल व हाइब्रिड इंजन के साथ भी ला सकती है।

कल लॉन्च होगी Toyota की कॉम्पैक्ट suv , जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक

एमजी मोटर जेडएस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए अपने डीलरशिप पर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर काम कर रही है। एमजी मोटर ने टेस्टिंग के लिए इसका उत्पादन भी अपने गुजरात वाले प्लांट में किया है।

आपको बता दें कि इस कार को बेचने के लिए कंपनी का ध्यान इसके बिक्री नंबर नहीं बल्कि नए ग्राहकों को आकर्षित करने पर होगा।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / दिसंबर से शुरू होगी MG Motors की नई इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग, जानिए कीमत और फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो