scriptMG Motors का ऐलान, नए नाम से लॉन्च होगी MG hector 6 सीटर | MG Motors will launch 6 seater mg hector under a new name | Patrika News
कार रिव्‍यूज

MG Motors का ऐलान, नए नाम से लॉन्च होगी MG hector 6 सीटर

अगले साल लॉन्च होगी 6 सीटर एमजी हेक्टर
पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में पेश होगी कार

Dec 16, 2019 / 12:27 pm

Pragati Bajpai

mg hector

mg hector

नई दिल्ली: MG Motors अपनी पॉपुलर कार MG Hector का 6 सीटर वर्जन लाने वाला है ये तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। यह एक प्रीमियम कार होगी। अब खबर आ रही है कि ये 6 सीटर एसयूवी हेक्टर से काफी अलग होगी । 6 सीटर हेक्टर में सामने व पीछे का डिजाइन, नए अलॉय व्हील, अलग इंटीरियर व तीन पंक्ति की सीट शामिल है। कंपनी इस कार को हेक्टर के ऊपर रखेगी, जिस वजह से इसे नए मॉडल को एक नया ब्रांड नाम दिया जाएगा।

एमजी हेक्टर 6 सीटर में नए अलॉय व्हील लगाए गए है तथा स्टाइल को भी पहले से बेहतर किया गया है। सबसे बड़ा बदलाव इसके इंटीरियर में देखने को मिलेगा जहां पहली व दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट लगायी गयी है।

टेस्टिंग के दौरान नजर आई 7 सीटर Mg Hector, लॉन्चिंग डेट का भी हुआ खुलासा

इंजन –

एमजी मोटर हेक्टर 6 सीटर को बीएस-6 इंजन के साथ लाया जाना है, हालांकि यह वहीं इंजन है जिसका उपयोग हेक्टर एसयूवी में किया गया है। इसमें पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन शामिल है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल व 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ पेट्रोल इंजन में 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम का भी विकल्प लाया जाएगा। इन्हें इस एसयूवी के हिसाब से ट्यून किया जा सकता है।

Hector का जलवा बरकरार, अक्टूबर सेल्स रिपोर्ट में हुआ खुलासा

लॉन्चिंग-

कंपनी हेक्टर 6 सीटर को फरवरी-मार्च 2020 को लाने वाली है।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / MG Motors का ऐलान, नए नाम से लॉन्च होगी MG hector 6 सीटर

ट्रेंडिंग वीडियो