scriptकैब बुक करके हो गए हैं परेशान, Maruti की इस सस्ती कार से फैमिली के साथ करें सफर | Maruti Suzuki Echo Is The Cheapest Family Car | Patrika News
कार रिव्‍यूज

कैब बुक करके हो गए हैं परेशान, Maruti की इस सस्ती कार से फैमिली के साथ करें सफर

मारुति की इस कार में मिलता है जबरदस्त स्पेस
इस कार की कीमत है 4 लाख से भी कम
इतनी कम कीमत पर भी मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Nov 17, 2019 / 03:56 pm

Vineet Singh

Cheap Family Car

Cheap Family Car

नई दिल्ली: ज्यादातर लोग कहीं बाहर जाते हैं तो उन्हें अपनी फैमिली को भी अपने साथ ले जाना होता है। ऐसे में अगर आपके पास बड़ी कार है तब तो ठीक है नहीं तो आपको कई कैब बुक करनी पड़ती है जिसमें काफी खर्च आता है। अगर आप कैब या किसी और ट्रांसपोर्ट सिस्टम का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आज हम आपको मारुति की ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप 4 लाख से भी कम की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं।
नोएडा में Polaris India के 92वें एडवेंचर ज़ोन का उद्घाटन, ग्लाइडिंग से लेकर ATV तक मिलेगा एक्सपीरियंस

Maruti Suzuki Eeco

मारुति सुजुकी ईको एक बेहतरीन और कम बजट फैमिली कार है जिसमें बैठने और सामान रखने के लिए जबरदस्त स्पेस मिलता है। आपको बता दें कि इस कार की कीमत पहले से ही कम है उस पर भी कंपनी इसपर मोटा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इन Discount Offers में कंज्यूमर डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट तक शामिल है। maruti suzuki eeco के 7-सीटर और 5-सीटर दोनों ही मॉडल्स मिल रहा है। जहां 7 सीटर मॉडल पर 50,000 रुपये का डिस्काउन्मट मिल रहा है वहीं 5 सीटर मॉडल पर 40,000 रुपये तक का टोटल डिस्काउंट मिल रहा है।
इस मार्केट में थोक के भाव मिलती हैं लाखों की सुपरबाइक्स

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करें तो इस कार में 1196 सीसी का 4-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 6000 आरपीएम पर 54 KW की मैक्सिमम पावर और 3000 आरपीएम पर 101 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
लग्जरी कारों के मामले में अपने भाई मुकेश अंबानी से कम नहीं अनिल अंबानी

कीमत

अगर कीमत की बात करें तो आप Maruti Suzuki Eeco के 7 सीटर को महज 3,55,205 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / कैब बुक करके हो गए हैं परेशान, Maruti की इस सस्ती कार से फैमिली के साथ करें सफर

ट्रेंडिंग वीडियो