scriptटेस्टिंग के दौरान नजर आई Mahindra Bolero Bs6, जानें कब तक होगी लॉन्च | Mahindra Bolero Bs6 spotted during testing | Patrika News
कार रिव्‍यूज

टेस्टिंग के दौरान नजर आई Mahindra Bolero Bs6, जानें कब तक होगी लॉन्च

फिलहाल जो सबसे बड़ा बदलाव है वो है इस कार का इंजन । कंपनी अपने इस मोस्ट पॉपुलर यूटीलिटी व्हीकल को bs6 इंजन के साथ पेश करने वाली है।

Dec 11, 2019 / 12:29 pm

Pragati Bajpai

Bolero bs6

Bolero bs6

नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल सेक्टर की बड़ी-बड़ी कंपनियां आजकल अपनी पॉपुलर कारों को अपडेट करने में लगी है। दरअसल अप्रैल 2020 से देश में bs6 नॉर्म्स लागू हो जाएंगे । महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने भी अपनी मशहूर कार Bolero की टेस्टिंग शुरू कर दी है। कंपनी इस कार को कई सारे बदलावों के साथ नए रुप में सामने ला रही है लेकिन फिलहाल जो सबसे बड़ा बदलाव है वो है इस कार का इंजन । कंपनी अपने इस मोस्ट पॉपुलर यूटीलिटी व्हीकल को bs6 इंजन के साथ पेश करने वाली है।

बोलेरो कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली यूटिलिटी व्हीकल में से एक है, यही वजह है कि कंपनी इसे नए नियमों के अनुसार डिजाइन कर मार्केट में लॉन्च करने वाली है ।

1.4 टन वजन उठा सकती है Bolero पिकअप, 3 साल की वारंटी के साथ हुआ लॉन्च

महिंद्रा ने अपनी नई बोलेरो के इंटीरियर में डैशबोर्ड को अपडेट किया है तथा कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं। लुक और डिजाइन की बात करें तो बोलेरो के सामने हिस्से में नया फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड बंपर तथा नए हेडलैंप लगाया गया है, जो इसे पहले से बेहतर लुक देता है।

वहीं इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन लगाया जाएगा, जो कि बीएस-6 मानक अनुसरित होगा।यह डीजल इंजन 70 बीएचपी का पॉवर व 195 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया जाएगा।

बोलेरो के अलावा महिंद्रा की मराजो, थार व एक्सयूवी500 को हाल ही में टेस्टिंग करते हुए भी देखा गया है।

16 के माइलेज वाली mahindra की ये धाकड़ कार है बेहद मजबूत, हर हाल में पहुंचाएगी मंजिल तक

Hindi News / Automobile / Car Reviews / टेस्टिंग के दौरान नजर आई Mahindra Bolero Bs6, जानें कब तक होगी लॉन्च

ट्रेंडिंग वीडियो