बोलेरो कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली यूटिलिटी व्हीकल में से एक है, यही वजह है कि कंपनी इसे नए नियमों के अनुसार डिजाइन कर मार्केट में लॉन्च करने वाली है ।
1.4 टन वजन उठा सकती है Bolero पिकअप, 3 साल की वारंटी के साथ हुआ लॉन्च
महिंद्रा ने अपनी नई बोलेरो के इंटीरियर में डैशबोर्ड को अपडेट किया है तथा कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं। लुक और डिजाइन की बात करें तो बोलेरो के सामने हिस्से में नया फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड बंपर तथा नए हेडलैंप लगाया गया है, जो इसे पहले से बेहतर लुक देता है।
वहीं इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन लगाया जाएगा, जो कि बीएस-6 मानक अनुसरित होगा।यह डीजल इंजन 70 बीएचपी का पॉवर व 195 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया जाएगा।
बोलेरो के अलावा महिंद्रा की मराजो, थार व एक्सयूवी500 को हाल ही में टेस्टिंग करते हुए भी देखा गया है।
16 के माइलेज वाली mahindra की ये धाकड़ कार है बेहद मजबूत, हर हाल में पहुंचाएगी मंजिल तक