scriptAuto Expo 2020 की शोभा बढ़ाएगी Hyundai Tuscon Facelift, जानें क्या होगा ख़ास | Hyundai Tuscon Facelift will be Showcased in Auto Expo 2020 | Patrika News
कार रिव्‍यूज

Auto Expo 2020 की शोभा बढ़ाएगी Hyundai Tuscon Facelift, जानें क्या होगा ख़ास

हुंडई टूसॉ फेसलिफ्ट ( Hyundai Tuscon Facelift ) को न्यूयॉर्क ऑटो शो 2018 में शोकेस किया गया जा चुका है और ऑटो एक्सपो 2020 में ये कार कंपनी की शोभा बढ़ाएगी।

Jan 09, 2020 / 04:11 pm

Vineet Singh

नई दिल्ली: ऑटो एक्सपो 2020 में इस बार कई सारी नई कार कंपनियों की एंट्री होने जा रही हैं जिनमें इलेक्ट्रिक कार कंपनियां और पेट्रोल-डीज़ल कार कंपनियां शामिल हैं। जहां नई कार कंपनियां इस इवेंट का हिस्सा बनेंगी वहीं हुंडई ( hyundai ) भी अपनी नई कारों को इस इवेंट में लॉन्च करेंगी। इन्हीं कारों में एक कार है हुंडई टूसॉ फेसलिफ्ट ( Hyundai Tuscon ) जिसे न्यूयॉर्क ऑटो शो 2018 में शोकेस किया गया जा चुका है और ऑटो एक्सपो 2020 में ये कार कंपनी की शोभा बढ़ाएगी।

कभी भी कहीं भी ले सकते हैं kicks की टेस्ट ड्राइव, शोरूम आने की नहीं होगी जरूरत

बता दें कि ऑटो एक्सपो 2020 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस इवेंट में Hyundai India इस SUV को शोकेस करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि इस इवेंट में शोकेस किए जाने के कुछ ही महीनों के भीतर इस SUV को लॉन्च कर दिया जाएगा और फिर इसी साल के मध्य तक ये कार लोगों तक डिलीवर भी करनी शुरू कर दी जाएगी। नई टूसॉ फेसलिफ्ट में कई बड़े बदलाव किए गए हैं जिनमें नई कास्केडिंग ट्रेपेज़ोडिअल ग्रिल, शार्प हैडलैंप्स के साथ इंटीग्रेटेड एल शेप के LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और बदले हुए बंपर के साथ नए फॉग लैंप्स शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक कंपनी इस कार को पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश करेगी और इसमें बेहतरीन हाईटेक फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। अगर आप लॉन्चिंग से पहले ही इस कार की कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस कार की कीमत तकरीबन 19 से 22 लाख रुपए के बीच हो सकती है। ऐसे में ये कार भारत में पहले से मौजूद एमजी हेक्टर, किआ सेल्टोस जैसी कारों को टक्कर दे सकती है।

Hyundai Tuscon फेसलिफ्ट में नई सेंट्रल कंसोल डिज़ाइन दी गई है जो 8-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ इस यूनिट के नीचे एयर वेंट्स के साथ आती है। SUV के साथ नया इलैक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिया गया है, इसके अलावा सेकंड रो USB चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ और संभवतः 360 डिग्री कैमरा दिया जाएगा।

कीमत

22.39 लाख * ऑन-रोड प्राइस ( नई दिल्ली )

कभी भी कहीं भी ले सकते हैं kicks की टेस्ट ड्राइव, शोरूम आने की नहीं होगी जरूरत

सेफ्टी फीचर्स के मामले में भी कार बेहतर बनाई जाएगी और इसमें कोलिज़न-अवॉइडेंस असिस्ट, लेन-कीपिंग असिस्ट और अडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे कई और फीचर्स दिए जाएंगे। हुंडई फिलहाल इस SUV के साथ 2.0-लीटर का पेट्राल और डीजल इंजन दे रही है जो पहले से BS6 मानकों के अनुरूप हैं। दोनों इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कंपनी SUV को नया 8-स्पीड ऑटो बॉक्स से अपग्रेड कर सकती है।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / Auto Expo 2020 की शोभा बढ़ाएगी Hyundai Tuscon Facelift, जानें क्या होगा ख़ास

ट्रेंडिंग वीडियो