scriptटर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होगी Hyundai Grand i10 Neos, जानें क्या होगा नया | Hyundai Grand i10 Neos will lanch with turbo petrol engine | Patrika News
कार रिव्‍यूज

टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होगी Hyundai Grand i10 Neos, जानें क्या होगा नया

हुंडई ग्रांड आई 10 हमारे देश में काफी पॉप्युलर है और अब इसकी तीसरी जनरेशन लॉन्च होने के बाद कंपनी इसे नए इंजन के साथ लॉन्च करने की सोच रही है।

Oct 05, 2019 / 11:34 am

Pragati Bajpai

hyundai-grand-i10-nios-image-1024x522-1.jpg

नई दिल्ली: Hyundai ने हाल ही में grand i10 की थर्ड जनरेशन Neos को लॉन्च किया है । अब हुंडई अपनी इस कार को पेट्रोल टर्बो इंजन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब कंपनी इसका स्पोर्टी वर्जन लाने वाली है, इसके नए स्पोर्ट वैरिएंट में कंपनी 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया जाना है। आपको बता दें कि ये वही इंजन है जो कंपनी ने वेन्यू में दिया था।

1 लीटर में 25 किमी चलती हैं ये कारें, कीमत 3 लाख से कम

पॉवर की बात करें तो टर्बो पेट्रोल इंजन 100 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है। इस नए इंजन में सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा तथा ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प नहीं दिया जाएगा।

इंजन के अलावा ये होंगे बदलाव-

हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस के स्पोर्टी वैरिएंट में नए अलॉय व्हील लगाए जाएंगे। इसके केबिन को ब्लैक रंग में रखा जाएगा लेकिन इसमें ‘एन लाइन’ के तहत लगाए गयी चीजें नहीं दी जायेगी।

Hyundai Grand i10 खरीदने का शानदार मौका, कंपनी दे रही है 95000 का डिस्काउंट

कीमत- फिलहाल Hyundai grand i10 4.99 – 7.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर मिल रही है। टर्बो इंजन वाली neos की कीमत में इजाफा होने की उम्मीद है।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होगी Hyundai Grand i10 Neos, जानें क्या होगा नया

ट्रेंडिंग वीडियो