Kia Seltos की कीमत में इजाफा, वीडियो में देखें नई कीमतें
आपको बता दें कि क्रेटा और सेल्टॉस की कीमत में कोई खास अंतर नहीं है जहां एक ओर क्रेटा 10 लाख से 15.72 लाख रुपये के बीच आती है वहीं कीमत बढ़ने के बाद ( किआ मोटर्स ने हाल ही में सेल्टॉस की कीमत में 35000 की बढ़ोत्तरी की है । ) 9.89 लाख से 17.34 लाख रुपये की हो गई है।
Ford ने बंद की ऑटोमैटिक Figo Aspire और Ecosport, वीडियों में देखें पूरी खबर
पहली बार गिरी kia seltos की बिक्री-
3 इंजन ऑप्शन के साथ मिलने वाली किआ सेल्टॉस की बिक्री में लॉन्चिंग के बाद से पहली बार गिरावट आई है । अन्यथा लॉन्च हुई नई कारों में इस कार को कस्टमर्स की तरफ से अच्छा रेस्पॉन्स मिला था । सेल्टॉस की बिक्री अगस्त में शुरू हुई थी। अगस्त में कंपनी ने 6,236 सेल्टॉस बेचीं।
Kia Seltos को अब तक का सबस बड़ा झटका, दिसंबर में बिकीं मात्र 4645 कारें
इसके बाद सितंबर में इसकी बिक्री का आंकड़ा 7,754 यूनिट रहा। सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में सेल्टॉस की सेल्स में करीब 65 पर्सेंट का इजाफा हुआ। अक्टूबर में 12,854 यूनिट सेल्टॉस की बिक्री हुई। बिक्री में बढ़ोतरी का सिलसिला नवंबर तक चला लेकिन दिसंबर में कंपनी को बड़ झटका लगा और इसकी वजह क्या है ये अभी तक नहीं पता चला है।