पूरे देश में एक जैसा होगा DL और RC-
दरअसल अभी हर राज्य में डीएल अलग अलग होता है लेकिन इस नियम के बाद पूरे देश में एक जौसा डीएल लागू होगा । मतलब अब हर राज्य में डीएल और आरसी का रंग एक जैसा होगा। कुछ समय पहले ही सरकार ने इसे लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया था। नोटिफिकेशन के मुताबिक, डीएल और आरसी में जानकारियां एक जैसी और एक ही जगह पर होंगी।
माइक्रोचिप और QR कोड से लैस होगा ड्राइविंग लाइसेंस-
नए नियम के बाद ड्राइविंग लाइसेंस या आरसी में माइक्रोचिप और क्यूआर कोड होंगे। इससे पिछला रिकॉर्ड छिपाया नहीं जा सकेगा। क्यूआर कोड से केंद्रीय डेटा बेस से ड्राइवर और व्हीकल की पहले से सारे रिकॉर्ड एक जगह पढ़ा जा सकेगा