पैसा वसूल होगी Citroen C5 Aircross, क्रैश टेस्ट में हुआ खुलासा
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ( Citroen C5 Aircross SUV) को भारत में असेंबल करके बेचा जाएगा। यानी इसके पार्ट्स बाहर से आएंगे और इंडिया में यह कार असेंबल होगी। Citroen C5 Aircross को बनाने के लिए Citroen ने भारत में सीके बिड़ला ग्रुप से हाथ मिलाया है। कंपनी का प्लांट तमिलनाडु में है। कंपनी की योजना भारत में हर साल एक नई कार लॉन्च करने की है। खैर चलिए हम आपको बताते हैं कि ये कार इस साल कब लॉन्च होगी और इसमें कौन सी ऐसी बात है जिसकी वजह से ये सेल्टॉस और हेक्टर को कंप्टीशन देने वाली है।
फीचर्स – फीचर्स की बात करें तो इस कार में C5 Aircross SUV में ड्राइवर की हेल्प के लिए फॉर्वर्ड-लुकिंग कैमरा, ड्युअल फ्रंट एयरबैग और साइड एयरबैग, लोड लिमिटर्स के साथ सीटबेल्ट प्रिटेंशनर्स, सीटबेल्ट वार्निंग, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स और एयरबैग कट-ऑफ स्विच पैनोरमिक सनरूफ, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिये गए है। इसके अलावा Citroen में कैमरे के लिए रडार सेंसर वाला एक ऑप्शनल सेफ्टी + पैक भी आता है जो AEB (Auto Emergency Braking) सिटी, AEB इंटर-अर्बन, AEB पैडेस्ट्रियन और साइकिल सवारों का पता लगाता है।
2019 में बजा Mg Hector का जलवा , मंदी के बावजूद बिकीं 15,930 कारें
इंजन- Citroen C5 Aircross में पेट्रोल और डीजल इंजन दोनो का ऑप्शन मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में कंपनी 1.6 लीटर टर्बो इंजन दे सकती है, जो 180 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। डीजल वेरिएंट में 2.0 लीटर इंजन दिया जा सकता है, जिसकी पावर 176 पीएस और टॉर्क 400 एनएम होगा। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।
कीमत- यह कार भारत के केवल 10 शहरों में बेची जाएगी और इसकी कीमत 16 लाख रुपये के आसपास होगी।