NO Horn Please ! बेवजह हॉर्न बजाने वालों की खैर नहीं, शुरू हुई ये अनोखी पहल
इंजन और पॉवर- नई इलेक्ट्रिक हमर में बेहद ताकतवर मोटर का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक हमर में 1,000 HP (986 BHP) की मोटर का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह मोटर हमर के पहियों को 15,000 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करती है। यानि ये कार इस बार पहले से बेहतरीन परफार्मेंस देगी ।
3 सेंकेंड में पकड़ेगी 100 किमी की रफ्तार- यह कार 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 3 सेकेंड के भी कम समय में हासिल कर लेती है, हालंकि हमर के साइज वाली एसयूवी कार के लिए ये बेहद शॉकिंग है लेकिन अगर ऐसा हुआ तो ये अद्भुत होगा ।
अब करीब 10 सालों बाद जीएम इस कार को एक नए इलेक्ट्रिक अवतार में एक बार फिर बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस बात की है कि नई हमर को आईसी इंजन के साथ नहीं लाया जाएगा।