scriptAnand Mahindra कौनसी कार करते है इस्तेमाल? जानिए उसके फीचर्स और कीमत | Which car does Anand Mahindra use? Know its specifications and price | Patrika News
कार

Anand Mahindra कौनसी कार करते है इस्तेमाल? जानिए उसके फीचर्स और कीमत

Anand Mahindra’s Car: भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक महिंद्रा एंड महिंद्रा की गाड़ियाँ देशभर में काफी पॉपुलर है। पर क्या आपने कभी सोचा है कि कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा कौनसी कार इस्तेमाल करते है? आइए जानते हैं।

Mar 04, 2023 / 02:10 pm

Tanay Mishra

anand_mahindra_with_red_scorpio-n.jpg

Anand Mahindra with his Red Scorpio-N

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट है। देश-विदेश की कई बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियाँ देश में बिज़नेस कर रही हैं। इन्हीं में भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) भी शामिल है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के पैसेंजर व्हीकल्स के साथ ही कमर्शियल व्हीकल्स भी काफी पॉपुलर हैं। पर क्या आपने सोचा है कि जो कंपनी देशभर में अपनी गाड़ियों को पहुँचा रही है, उस कंपनी का चेयरमैन किस कार का इस्तेमाल करता है? आइए जानते हैं कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) किस कार का इस्तेमाल करते है।

कौनसी कार का इस्तेमाल करते है आनंद महिंद्रा?

आनंद महिंद्रा मुख्य तौर पर अपनी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की गाड़ियों का ही इस्तेमाल करते है। इतने सालों में उनके पास महिंद्रा की कई गाड़ियाँ रही हैं। अगर आनंद महिंद्रा की अभी इस्तेमाल की जाने वाली लेटेस्ट कार की बात करें, तो उसका नाम महिंद्रा स्कॉर्पिओ-एन (Mahindra Scorpio-N) है। आनंद महिंद्रा इस समय रेड कलर की स्कॉर्पिओ-एन का इस्तेमाल करते है, जिसकी डिलीवरी उन्होंने कुछ महीने पहले ही ली थी। आनंद महिंद्रा के पास टॉप स्पेक Scorpio-N Z8L Diesel 4×4 AT कार है।

red_scorpio-n_of_anand_mahindra.jpg


यह भी पढ़ें

ये हैं भारत में सबसे ज़्यादा ड्राइविंग रेंज वाली टॉप 5 Electric Cars, देखें लिस्ट

शानदार फीचर्स से है लैस


आनंद महिंद्रा की रेड Scorpio-N Z8L Diesel 4×4 AT शानदार फीचर्स से लैस है। आनंद महिंद्रा की इस शानदार कार में 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डुअल ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, फ्रंट एंड रियर कैमरा, सनरूफ, सीट लंबर सपोर्ट, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर्स, नैविगेशन सिस्टम, स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री, कीलेस एंट्री, फ्रंट एंड रियर यूएसबी चार्जर, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, 6 एयरबैग्स, क्रैश सेंसर, EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, फोर व्हील ड्राइव और दूसरे कई शानदार फीचर्स हैं।

दमदार परफॉर्मेंस

आनंद महिंद्रा की रेड Scorpio-N Z8L Diesel 4×4 AT में 2.2 लीटर mHawk डीज़ल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इससे कार को 172.45 bhp पावर और 400 Nm टॉर्क मिलता है, जिससे कार को दमदार परफॉर्मेंस मिलती है। साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इस कार में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

कितनी है शुरुआती कीमत?

आनंद महिंद्रा की रेड Scorpio-N Z8L Diesel 4×4 AT की शुरुआती कीमत 24.05 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें

Kia EV9: रिलीज़ हुआ कंपनी की नई इलेक्ट्रिक कार का टीज़र, इस दिन होगी फुल डिज़ाइन पेश



Hindi News / Automobile / Car / Anand Mahindra कौनसी कार करते है इस्तेमाल? जानिए उसके फीचर्स और कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो