अगर इसकी कीमत की बात करें तो WagonR LXI CNG वेरिएंट को पेट्रोल वेरिएंट से 65,000 रुपये महंगा है। LXI CNG की कीमत 4.84 लाख रुपये और LXI (O) CNG की कीमत 4.89 लाख रुपये रखी गयी है। बता दें कि नई WagonR LXI पेट्रोल वेरिएंट की शुरूआती कीमत 4.19 लाख रुपए है।
कंपनी ने WagonR LXI CNG वेरिएंट को लॉन्च करने के दौरान दावा किया है कि इसका माइलेज 33.54 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है, जबकि 1.0-लीटर वाले पेट्रोल इंजन का माइलेज 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। बता दें कि कार को सिर्फ बेस वेरिएंट में ही उतारा गया है और इसमें सिर्फ बेसिक फीचर्स ही दिए गए हैं। कार के बॉडी कलर में बंपर और 13-इंच के स्टील वील्ज दिया गया हैं। इसके अलावा ड्राइवर साइड सन विजर दिया गया है। वहीं फ्रंट अक्सेसरी सॉकिट, फ्रंट पावर विंडो और मैन्युअल AC दिया गया है।
सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कार में ड्राइवर साइड एयरबैग, ड्राइवर व को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर डोर चाइल्ड लॉक, सेंट्रल लॉकिंग और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स मौजूद हैं।