scriptHyundai और Kia ला रही हैं 3 नई CNG कारें, ज्यादा माइलेज के साथ मिलेगा बढ़िया स्पेस | Upcoming CNG Cars Hyundai Venue kia Sonet and Carens CNG launch soon | Patrika News
कार

Hyundai और Kia ला रही हैं 3 नई CNG कारें, ज्यादा माइलेज के साथ मिलेगा बढ़िया स्पेस

इस समय Maruti Suzuki का CNG सेगमेंट में दबदबा है और इसलिए बात को समझते हुए Hyundai और kia अपनी तीन CNG कारें जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं।

May 07, 2022 / 03:14 pm

Bani Kalra

cng_cars.jpg

Upcoming CNG Car: भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जिसे देखने हुए लोगों ने CNG वाहनों की तरह शिफ्ट होने में ही समझदारी दिखाई, जबकि अब मार्केट में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कारें भी दस्तक दे रहे हैं लेकिन वो अभी लोगों की पहुंच में नहीं है, इसलिए आज भी लोगों में CNG कारों के प्रति लगाव कम नहीं हुआ क्योंकि ये अभी भी किफायती साबित हो रही हैं, और इसलिए कार निर्माता कंपनियां भी नए-नए मॉडल पेश कर रही हैं। वैसे इस समय Maruti Suzuki का CNG सेगमेंट में दबदबा है और इसलिए बात को समझते हुए Hyundai और kia अपनी तीन CNG कारें जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं।

Kia Sonet CNG

CNG कार सेगमेंट में अब Kia अपनी कॉम्पैक्ट SUV Sonet को लाने की तैयारी कर रही है। यानी अब आपको Sonet CNG में मिलेगी। आपको बता दें कंपनी ने Sonet CNG की टेस्टिंग शुरू कर दी है। टेस्टिंग के दौरान इसके GT और T-GDi बैज शामिल किए गए थे। इसमें 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा , यह इंजन 118bhp और 172Nm का टार्क देगा। लेकिन CNG मॉडल में पावर और टॉर्क आउटपुट में मामूली गिरावट मिलेगी। अब जल्दी ही यह गाड़ी फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ आएगी।

 

Kia Carens CNG

sonet के अलावा kia अपनी फैमिली कार Carens को भी CNG में लाने की तैयारी कर रही है। सोर्स के मुताबिक कंपनी ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि CNG के लिए कंपनी ने इसके 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल मॉडल को चुना है। CNG मोड में यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है लेकिन सामान रखने के लिए थोड़ी दिक्कत हो सकती है। अपने सेगमेंट में इस गाड़ी ने तेजी से ग्रोथ पकड़ी है और लगातार इसे खरीदने वालों की लम्बी लाइन है। Carens अपने स्टाइल के दम पर लोगों को लुभा रही है। यह भी पढ़ें: भारत में हैचबैक कारों की तुलना में कॉम्पैक्ट SUV खरीदने के ये हैं 7 बड़े कारण, जानिये

Hyundai Venue CNG

Hyundai मोटर इंडिया भी अपने कॉम्पैक्ट SUV ‘Venue’ को फैक्ट्री-फिटेड CNG किट में लाने की तयारी कर रही है,इस गाड़ी में भी Sonet CNG के समान पावरट्रेन कॉन्फ़िगरेशन में पेश किए जाने की संभावना है। रेगुलर वेरियंट के मुकाबले Venue में पावर और टॉर्क कम मिलेगा। इसमें 1.0L 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हो सकता है। वैसे जल्द ही Venue का ने अवतार भारत में लॉन्च होने को है और हो सकता है नया मॉडल में ही आपको CNG का भी ऑप्शन नज़र आये। यह भी पढ़ें: Tata Punch Vs Maruti WagonR : 6 लाख की कीमत पर कौन-सी कार रहेगी बेस्ट?

Hindi News / Automobile / Car / Hyundai और Kia ला रही हैं 3 नई CNG कारें, ज्यादा माइलेज के साथ मिलेगा बढ़िया स्पेस

ट्रेंडिंग वीडियो