scriptबड़ी फैमिली की पहली पसंद, Maruti और Kia ला रही है ये शानदार 7-सीटर गाड़ियां | Upcoming 7-seater MPV cars in India in 2022 | Patrika News
नई दिल्ली

बड़ी फैमिली की पहली पसंद, Maruti और Kia ला रही है ये शानदार 7-सीटर गाड़ियां

Upcoming 7-Seater MPV Cars In India In 2022: बात जब बड़ी फैमिली की हो, तो उनके लिए 7-सीटर MPV गाड़ियां सबसे सही रहती है। आइए देखते है ऐसी 7 सीटर MPV गाड़ियां, जो 2022 में देश में धूम मचाने के लिए तैयार हैं।

नई दिल्लीDec 29, 2021 / 02:41 pm

Tanay Mishra

kia_carens_.jpg

Top 4 New 7-Seater Cars

नई दिल्ली। भारत में बड़ी फैमिली के लिए MPV कार सबसे पहली पसंद होती है। MPV यानि की मल्टी पर्पज़ व्हीकल, जो अपने ज़्यादा स्पेस की वजह से बड़ी फैमिली के लिए सबसे बेहतर कार ऑप्शन है। ज़्यादा लोगों के बैठने के लिए स्पेस के साथ ही इन गाड़ियों में सामान रखने के लिए भी ज़्यादा स्पेस होता है। इन्हीं खूबियों की वजह से ये देश में अच्छी-खासी लोकप्रिय हैं। इसी को देखते हुए कई बड़ी कार निर्माता कंपनियां 2022 में देश में नई 7-सीटर MPV गाड़ियों को पेश करने के लिए तैयार हैं।


आइए नज़र डालते है ऐसी 7 सीटर MPV गाड़ियों पर, जो 2022 में देश में जो 2022 में देश में धूम मचाने के लिए तैयार हैं।

Kia Carens

kia_carens.jpg


Kia की यह शानदार 7-सीटर MPV Carens इसी 16 दिसंबर को देश में लॉन्च हुई है और 2022 की शुरुआत में मार्केट में उपलब्ध होगी। इस ‘मेड इन इंडिया’ एसयूवी में डवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 360 डिग्री कैमरा, यूनिक डैशबोर्ड, फुल टच स्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑडियो कंट्रोल, वॉयस कमांड, मल्टीफंक्शन बटन, Apple CarPlay, Android Auto और किआ के यूवीओ कनेक्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही वायरलैस चार्जिंग, एसी कंट्रोल सिस्टम, Bose ऑडियो सिस्टम, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, 7 सीट कॉन्फिगरेशन, वन टच टम्बल डाउन, एसी वेंट्स, कप होल्डर, तीनों सीटिंग लाइन्स के लिए सॉफ्ट-टच इनपुट जैसे बेहतरीन फीचर्स इस कार में मिलेंगे।
साथ ही इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन के साथ 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शंस उपलब्ध होंगे। इससे कार में 115bhp पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट होगा। साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी इस कार में मिलेगा।

अनुमानित कीमत: 16-20 लाख रुपये।

यह भी पढ़ें – BH Series Registration: जानिए देश में वाहनों के लिए जारी नई रजिस्ट्रेशन सीरीज़ से जुडी सभी डिटेल्स

Maruti Suzuki Ertiga Facelift

new_ertiga.png


Maruti Suzuki की लोकप्रिय 7-सीटर कार Ertiga के नए Facelift मॉडल को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। कंपनी मिड 2022 में इस कार को देश के मार्केट में पेश करने की तैयारी में है। फेसलिफ्ट मॉडल की तस्वीर को देखने से पता चलता है कि कंपनी इसकी डिज़ाइन में कुछ मामूली बदलाव कर सकती है। देखने से पता चलता है कि कंपनी इस नए मॉडल में एक नया पैटर्न देखने को मिलेगा। साथ ही ग्रिल और बम्पर के साथ हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स में अपडेटेड डिज़ाइन देखने को मिल सकती है। जहां तक एक्सटीरियर और केबिन स्टाइल की बात है, उसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं दिखाई दे रहा है। हालांकि कंपनी कुछ मामूली एडिशनल बदलाव कर सकती है। साथ ही कंपनी की तरफ से अर्टिगा के नए मॉडल में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay, Android Auto, क्रूज़ कंट्रोल, ड्राइवर असिस्टेंस, यूएसबी पोर्ट और दूसरे कई शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
अर्टिगा के नए मॉडल में पिछले मॉडल की ही तरह 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जिससे कार को 103.26bhp पावर और 138Nm टॉर्क मिलेगा। साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स और 4-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस भी मिल सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से पिछले मॉडल की तरह नए मॉडल में भी एक 1.5 लीटर सीएनजी इंजन वैरिएंट भी उपलब्ध कराया जा सकता है।

अनुमानित कीमत: 8.5-11.5 लाख रुपये।

Renault Triber Turbo

triber.jpg


Renault की लोकप्रिय 7-सीटर कार Triber ने देश में कमाल की बिक्री की है इसकी इसी सफलता को देखते हुए कंपनी 2022 की शुरुआत में इस कार का Turbo वैरिएंट मार्केट में पेश करने वाली है। फीचर्स की बात करें, तो इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एंड पैसेंजर एयरबैग्स, फ्रंट फॉग लाइट्स, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, रिमोट ट्रंक ओपनर, एक्सेसरी पावर आउटलेट, वैनिटी मिरर, सीट लंबर सपोर्ट, रियर पार्किंग सेंसर और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।
इस कार में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिससे कार को 71bhp पावर और 96Nm टॉर्क मिलेगा। साथ ही ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स भी इस कार में मिलेगा।

अनुमानित कीमत: 7.5-9.5 लाख रुपये।

यह भी पढ़ें – नए अवतार में आ रही है Hyundai की यह दमदार SUV, जानिए कब होगी लॉन्च

Maruti Suzuki XL6 2022

new_xl6_car.jpg


Maruti Suzuki की दूसरी लोकप्रिय 7-सीटर कार XL6 को भी अगले साल के मिड तक मार्केट में पेश किया जाएगा। रोड टेस्टिंग के दौरान इस कार की झलक कई बार देखी जा चुकी है। देखी गई तस्वीर से पता चलता है कि इस नए मॉडल को अपडेटेड डिज़ाइन के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी की तरफ से इस नई कार में पुराने मॉडल के मुकाबले अपडेटेड डिज़ाइन और नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे, जिनकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। पर रिपोर्ट के अनुसार इस कार में पुराने मॉडल के सभी फीचर्स के साथ लेटेस्ट और एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे। साथ ही इसमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स मिलने की संभावना है।

अनुमानित कीमत: 10-12 लाख रुपये।

Hindi News / New Delhi / बड़ी फैमिली की पहली पसंद, Maruti और Kia ला रही है ये शानदार 7-सीटर गाड़ियां

ट्रेंडिंग वीडियो