script30km की माइलेज के साथ Toyota की CNG कार सेगमेंट में एंट्री, Glanza और Urban Cruiser Hyryder को किया लॉन्च | Toyota into the CNG segment with New Glanza and Urban Cruiser Hyryder | Patrika News
कार

30km की माइलेज के साथ Toyota की CNG कार सेगमेंट में एंट्री, Glanza और Urban Cruiser Hyryder को किया लॉन्च

CNG वाहनों की बढ़ती माग को देखते हुए अब टोयोटा (Toyota) ने भी एंट्री मार दी है। जी हां कंपनी ने अपनी अपनी नई Glanza और Urban Cruiser Hyryder को CNG में उतारा दिया है। कंपनी ने इन दोनों कारों में E-CNG Technology का इस्तेमाल किया है।

Nov 09, 2022 / 05:44 pm

Bani Kalra

toyotacng.jpg

Toyota E-CNG

Toyota CNG Cars: देश में CNG वाहनों की बढ़ती माग को देखते हुए अब टोयोटा (Toyota) ने भी एंट्री मार दी है। जी हां कंपनी ने अपनी अपनी नई Glanza और Urban Cruiser Hyryder को CNG में उतारा दिया है। कंपनी ने इन दोनों कारों में E-CNG Technology का इस्तेमाल किया है। आइये जानते हैं इन दोनों गाड़ियों के बारे में और आपको बताते हैं इनकी कीमत से लेकर माइलेज के बारे में…


Toyota Glanza E-CNG और Urban Cruiser Hyryder E-CNG की कीमतें


माइलेज और फीचर्स

Toyota Glanza CNG में K-Series का 1197cc का पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 77.5 PS की पावर देता है और यह कार 30.61 KM/KG की माइलेज देता है। यानी माइलेज के लिहाज से यह काफी बेहतर कार साबित होगी। इसके अलावा Urban Cruiser Hyryder E-CNG में K-Series का 1.5 लीटर का इंजन लगा है और यह आपको 26.1 KM/KG की माइलेज देता है।


CNG किट के अलावा इन दोनों गाड़ियों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इनके डिजाइन से लेकर कैबिन तक में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन फीचर्स कम या ज्यादा वेरिएंट के हिसाब से फर्क हो सकता है।


Urban Cruiser Hyryder में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, Twin LED डे लाइट रनिंग लैंप, 17 इंच के Alloy wheels दिए हैं। इसके अलावा इसमें LED Tail Lamp देखने को मिलते हैं। खास बात यह है कि इन दोनों कारों के CNGवेरिएंट S और G grades में मिलेंगे।

Hindi News / Automobile / Car / 30km की माइलेज के साथ Toyota की CNG कार सेगमेंट में एंट्री, Glanza और Urban Cruiser Hyryder को किया लॉन्च

ट्रेंडिंग वीडियो