Toyota Glanza E-CNG और Urban Cruiser Hyryder E-CNG की कीमतें
माइलेज और फीचर्स
Toyota Glanza CNG में K-Series का 1197cc का पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 77.5 PS की पावर देता है और यह कार 30.61 KM/KG की माइलेज देता है। यानी माइलेज के लिहाज से यह काफी बेहतर कार साबित होगी। इसके अलावा Urban Cruiser Hyryder E-CNG में K-Series का 1.5 लीटर का इंजन लगा है और यह आपको 26.1 KM/KG की माइलेज देता है।
CNG किट के अलावा इन दोनों गाड़ियों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इनके डिजाइन से लेकर कैबिन तक में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन फीचर्स कम या ज्यादा वेरिएंट के हिसाब से फर्क हो सकता है।
Urban Cruiser Hyryder में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, Twin LED डे लाइट रनिंग लैंप, 17 इंच के Alloy wheels दिए हैं। इसके अलावा इसमें LED Tail Lamp देखने को मिलते हैं। खास बात यह है कि इन दोनों कारों के CNGवेरिएंट S और G grades में मिलेंगे।