आपको मालूम हो कि पिछले कुछ महीने से ये दोनों कारें Tata की दो-तिहाई सेल्स के बराबर हैं। Tiago की बात करें तो पिछले कुछ महीने से औसतन 8,000 यूनिट्स हर महीने बिक रहीं हैं जबकि Nexon का मासिक आंकड़ा 4,000 के करीब है।
टाटा टियागो- टाटा मोटर्स की Tata Tiago कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। टिआगो के पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर इंजन है जो 84 बीएचपी पावर और 114 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है।
हैचबैक सेगमेंट में कम कीमत के साथ ये कार जबरदस्त फीचर्स और कम खर्च का ऑप्शन भी देती है।कार के माइलेज की बात करें तो ये कार 23.84 Kmpl का माइलेज देती है और इसकी फ्यूल कैपासिटी की 35 लीटर है। इस तरह से अगर आप कैलकुलेट करेंगे तो पाएंगे कि ये कार एक बार फ्यूल भराने पर 834 किमी की दूरी तय करती है। यानि एक किमी की दूरी आप महज 3 रूपए के खर्च में तय कर लेते हैं।
सिक्योरिटी के लिहाज से भी ये कार बेहतरीन है क्योंकि ये कार ड्युअल एयरबैग फीचर्स के साथ आती है।
अब बात करते हैं कीमत की, कीमत के लिहाज से भी आपको ये कार काफी अच्छी लगेगी। दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 3.26 लाख रूपए में शानदार लुक्स और फीचर्स के साथ टाटा के भरोसे वाली ये कार किसी की भी ड्रीम कार हो सकती है।