कलर के अलावा नहीं बदला कुछ
नए रंग के आगमन के साथ, टाटा हैरियर अब ओर्कस व्हाइट, कैलीप्सो रेड और डेटोना ग्रे सहित कई आकर्षक पेंट स्कीम के साथ ब्रिकी पर होगी। हालाँकि, कैमो ग्रीन रंग कलर ब्रिकी पर अभी नहीं है। नए रंग एसयूवी में बिना किसी बदलाव के आते हैं। टाटा हैरियर को अभी भी वही 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है जो 168 बीएचपी और 250 एनएम का पीक टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें : Maruti Baleno Old Vs New : इन 5 फीचर्स के चलते लोगों को खूब पसंद आ रही है नई कार
इलेक्ट्रिक सेगमेंट की दौड़ में कंपनी की रफ़्तार
ईवी सेगमेंट की दौड़ में टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल लाइन-अप का विस्तार करने के लिए कमर कस रही है। टाटा 400km की रेंज वाली फेसलिफ्ट Tata Nexon EV लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसे मामूली कॉस्मेटिक अपडेट के साथ 11 मई को पेश किया जाएगा। वहीं नेक्सॉन के अलावा कंपनी ने हाल ही में दो नए ईवी कॉन्सेप्ट भी पेश किया हैं, जिनके 2025 में अपनी शुरुआती करने की उम्मीद है। इसके अलावा, कंपनी ने नई टाटा Avinya के साथ अपने ईवी के लिए जेन 3 आर्किटेक्चर को भी पेश कर दिया है। इस नए Gen 3 प्लेटफॉर्म को लेकर उम्मीद लगाई जा रही है, कि इस पर तैयार किए गए मॉडल 500km की रेंज दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : क्या होता है No Claim Bonus? कैसे पड़ता है इसका आपके Insurance premium पर असर, जानें पूरी डिटेल
बढ़ गई हैं टाटा की कारों की कीमतें
टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी पैसेंजर कार की कीमतों में इजाफे की घोषणा कर दी है। कंपनी ने हैरियर वैरिएंट लाइनअप में 9,590 रुपये से 18,400 तक की बढ़ोत्तरी कर दी है। जिसके बाद अब Harrier XZA AMT की कीमत 20 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं टाटा हैरियर काजीरंगा वर्जन हाल ही में लॉन्च किया गया है, काजीरंगा एडिशन की कीमत क्रमश: 20,54,900 रुपये और 21,85,900 रुपये है। बता दें, काजीरंगा वर्जन की कीमतों में 14,000 रुपये का इजाफा किया गया है।