जेनेवा मोटर शो में टाटा का तहलका, पेश की ये शानदार माइक्रो SUV
दरअसल स्कोडा इंडिया ने जापानी स्वामित्व वाली सहायक कंपनी OAIS के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है । जिसके तहत कंपनी 19,856 रुपये के शुरूआती मासिक शुल्क पर गाड़ियां लीज पर दे रही है।दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद जैसे 8 शहरों में शुरू हुए प्लान के तहत कंपनी रैपिड (Rapid), ऑक्टेविया (Octavia), सुपर्ब (Superb) और कोडियाक (Kodiaq) को पांच साल तक के लिए किराए पर लेने का विकल्प दिया जाएगा।
Bugatti Veyron और chiron को टक्कर देगी महिन्द्रा की ये कार, मात्र 150 लोग खरीद पाएंगे इसे
लीज पर मिलने वाली कारों में रोड टैक्स, इंश्योरेंस, ब्रेकडाउन असिस्टेंस, एक्सिडेंटल रिपेयर, एंड-टू-एंड मेंटेनेंस, शेड्यूल टायर और बैटरी में बदलाव और एक रिप्लेसमेंट व्हीकल जैसी सेवाएं भी उपलब्ध होगी।
स्कोडा ने हाल ही में अपनी आगामी एसयूवी के दो स्केच जारी किए हैं, जिसका नाम स्कोडा ‘कामीक’ रखा गया है। Kamiq को स्कोडा अगले साल की शुरुआत में भारतीय सड़कों पर उतार सकती है।