scriptतेज़ी से मशहूर हो रही है यह SUV, अब तक 15,000 से ज़्यादा लोगों ने की बुकिंग | Skoda Kushaq accumulates 15000 bookings in 4 months | Patrika News
कार

तेज़ी से मशहूर हो रही है यह SUV, अब तक 15,000 से ज़्यादा लोगों ने की बुकिंग

कुछ समय पहले ही भारत में लॉन्च हुई स्कोडा कुशाक मार्केट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। इस मिड साइज़ एसयूवी की अब तक 15,000 से ज़्यादा यूनिट्स बुक हो चुकी हैं।

Nov 16, 2021 / 12:04 pm

Tanay Mishra

skoda_kushaq.png

Skoda Kushaq

नई दिल्ली। चेक रिपब्लिक की कार निर्माता कंपनी स्कोडा (Skoda) ने कुछ समय पहले ही स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) लॉन्च करते हुए मिड साइज़ एसयूवी सेगमेंट में कदम रखा है। कंपनी का इस कार को भारत में लॉन्च करने का मकसद सेल्स को बढ़ाना था और ऐसा लगता है कि कंपनी को अपने मकसद में कामयाबी भी मिली है। कुशाक ने कंपनी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए भारतीय मार्केट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कुशाक की सफलता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस मिड साइज़ एसयूवी की 4 महीने में ही 5,000 से ज़्यादा यूनिट्स बुक हो चुकी हैं।
skoda_kushaq_accumulates_15000_bookings.png
यह भी पढ़े – शानदार माइलेज और फीचर्स के चलते धड़ल्ले से बिक रही है यह SUV, 10 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने अब तक खरीदी यह गाड़ी

डिज़ाइन और फीचर्स

स्कोडा कुशाक में कंपनी ने हाइलाइट्स के साथ ब्लैक वर्टिकल स्लैट्स और क्रोम सराउंड के साथ सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल, इंटीग्रेटेड एल-शेप्ड एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प्स, फॉग लाइट्स, सिल्वर स्किड प्लेट्स और रूफ रेल्स, एलईडी टेल लाइट्स, 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए हैं, जो इस कार की डिज़ाइन को एक शानदार लुक देते हैं।
इसके साथ ही स्कोडा की इस मिड साइज़ एसयूवी में इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, मिररलिंक, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबियंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, क्रूज़ कंट्रोल और कूल्ड ग्लोव-बॉक्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ESC, TPMS, हिल होल्ड कंट्रोल, मल्टी-कोलिज़न ब्रेकिंग, रोल-ओवर प्रोटेक्शन, ब्रेक-डिस्क वाइपिंग जैसे फीचर्स भी इस कार में हैं।
skoda_kushaq_interior.png
यह भी पढ़े – देश में धूम मचाने को तैयार हैं Hyundai की ये 5 शानदार गाड़ियां, जानिए कब होंगी लॉन्च

इंजन और गियरबॉक्स

कुशाक में 1 लीटर का TSI इंजन है, जो 114bhp पावर और 178Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 1.5 लीटर का TSI इंजन मॉडल भी उपलब्ध है, जो 148bhp पावर और 250Nm टार्क जनरेट करता है। 1 लीटर इंजन के साथ 6-स्‍पीड गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 1.5 लीटर इंजन में 7-स्‍पीड DSG गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को भी स्टैंडर्ड ऑप्शन के रूप में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़े – Hyundai Creta का नया अवतार हुआ पेश, 5 पॉइंट्स में समझें कितनी बदल गई SUV

शुरुआती कीमत: 10.5 लाख रुपये।
माइलेज: 15.78 से 17.88 किलोमीटर प्रति लीटर।

यह भी पढ़े – महिंद्रा XUV500 का प्रोडक्‍शन हुआ बंद, जानिए कारण

Hindi News / Automobile / Car / तेज़ी से मशहूर हो रही है यह SUV, अब तक 15,000 से ज़्यादा लोगों ने की बुकिंग

ट्रेंडिंग वीडियो