इन बातों का रखें ध्यान
घने कोहरे में ड्राइव करते समय कुछ आसान बातों का ध्यान रखने से परेशानी से छुटकारा मिलता है। आइए जानते हैं उन आसान बातों के बारे में।
1. हेडलाइट्स रखें हमेशा ऑन
घने कोहरे में ड्राइव करते समय अपनी कार की हेडलाइट्स हमेशा ऑन रखनी चाहिए। इससे रोड पर विज़िबिलिटी बनी रहती है और ड्राइव करने के दौरान एक्सीडेंट का रिस्क कम होता है।
Auto Expo 2023: Liger Mobility ने पेश किए दुनिया के पहले सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, धक्का देने पर भी नहीं गिरेंगे
2. ओवरस्पीडिंग न करें घने कोहरे में कभी भी ओवरस्पीडिंग नहीं करनी चाहिए। घने कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी कम होती है, जिससे एक्सीडेंट की रिस्क रहती है। ऐसे में ओवरस्पीडिंग करने पर एक्सीडेंट की रिस्क काफी ज़्यादा रहती है।
3. डिमिस्टर का करें इस्तेमाल
घने कोहरे में ड्राइव करते समय ठंड की वजह से कार के अंदर और बाहर का टेम्परेचर अलग होता है। इससे कार की विंडशील्ड पर भाप जम जाती है और ड्राइविंग के दौरान रोड पर आगे देखने में दिक्कत होती है। इस भाप को साफ़ करने और रोड पर आगे सही से देख पाने के लिए डिमिस्टर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ ही वाइपर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है और कुछ समय कार का शीशा खुला रखने से भी विंडशील्ड पर जमी भाप कम होती है।
4. हमेशा अलर्ट रहें
घने कोहरे में ड्राइव करते समय हमेशा अलर्ट रहना चाहिए। कम विज़िबिलिटी होने की वजह से कई बार रोड पर आते-जाते व्हीकल्स या दूसरी वस्तुएँ दिखाई नहीं देती। ऐसे में ड्राइव करते समय हमेशा अलर्ट रहना चाहिए। साथ ही अपना ध्यान भी ड्राइविंग ओर ही रखना चाहिए और इसे भटकने नहीं देना चाहिए।