बाइक्स के दीवाने हैं सदगुरू जग्गी वासुदेव, सेलेब्स से शानदार है बाइक का कलेक्शन
इंजन- रेनॉ ने अपनी इस कार में Renault Triber में 999cc का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 72hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करेगा । इसके अलावा यह 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी। माना जा रहा है कि इस कार का इंजन बेहद किफायती होगा और यह माइलेज भी शानदार देगा।
लुक्स और डिजाय़न- Renault Triber को देखकर पहली बार में रेनॉ क्विड ( renault Kwid ) की याद आती है। इंटीरियर की बात करें तो इसका केबिन ड्यूअल-टोन कलर स्कीम में होगा। Triber में 8.0-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जोकि इंफोटेनमेंट सिस्टम में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 3.5-इंच की एलसीडी स्क्रीन डी गई है।
इस कार की सबसे खास बात इसका स्पेस है । 7 सीटर इस कार में 3rd Row को फोल्ड करके 625 लीटर boot स्पेस बनाया जा सकता है।
सेफ्टी – सेफ्टी के लिए नई Renault Triber में ड्युअल फ्रंट एयरबैग, ABS, रियर पार्किंग सेंसर और हाई स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। ट्राइबर के उच्चतर वेरिएंट में एक रिवर्स कैमरा और दो और एयरबैग मिलेंगे।
कीमत – इस कार की कीमत के बारे में फिलहाल कंपनी ने कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन कयास है कि इस कार की कीमत 5 लाख के आसपास होगी ।