कब होगा प्रोडक्शन शुरू?
हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार हुंडई वरना के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल का प्रोडक्शन अगले महीने यानि की मार्च से शुरू हो सकता है। इसे इसी साल के पहले हाफ के अंत तक या दूसरे हाफ में मार्केट में पेश किया जा सकता है। हुंडई इंडिया अब से भारत में वरना की सालाना 40 हज़ार यूनिट्स की बजाय 70 हज़ार यूनिट्स का प्रोडक्शन करेगी, जिनमें से कई यूनिट्स को बाहर एक्सपोर्ट भी किया जाएगा।
Ola Electric की साल के पहले महीने में धूम, इतने हज़ार S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचे
अपडेटेड डिज़ाइन के साथ किया जाएगा पेशहुंडई वरना के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को नई और अपडेटेड डिज़ाइन के साथ पेश किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार नेक्स्ट जनरेशन वरना मौजूदा वरना से कुछ बड़ी हो सकती है। साथ ही पहले से चौड़ी ग्रिल, नए स्लिम LED हेडलैम्प्स, नए रैपअराउंड LED टेललैम्प्स और नए कलर ऑप्शंस इस सेडान में देखने को मिल सकते हैं।
ज़्यादा फीचर्स
हुंडई वरना के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल में मौजूदा मॉडल से ज़्यादा और बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। इन फीचर्स में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ज़्यादा एयरबैग्स, ADAS और दूसरे कई बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं।
इंजन
रिपोर्ट के अनुसार हुंडई वरना के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के दो ऑप्शंस मिलने की संभावना है।