हाल ही में नई रेनॉल्ट क्विड को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिससे इसकी कई सारी डीटेल्स सामने आ गई है। जिससे कहा जा सकता है कि नई क्विड का लुक्स से लेकर फीचर्स और इंजन सबकुछ पहले वाले मॉडल से अलग होगा।
80 साल बाद थम गई Volkswagen Beetle की रफ्तार, म्यूजियम में रखी जाएगी आखिरी कार
लुक्स- लुक्स और डिजाइन की बात करें तो नई क्विड इसके इलेक्ट्रिक वर्जन रेनॉ सिटी K-ZE से इंस्पायर है। कार में तीन क्रोम स्लेट्स के साथ नई फ्रंट ग्रिल होगी । इसके अलावा इस कार में फॉग लैम्प के लिए नई हाउसिंग, बड़े एयर डैम, नए डिजाइन का बंपर, नए अलॉय वील्ज और एलईडी टेललाइट होंगे।
सामने आई MINI Cooper SE electric, आधे घंटे में होगी 80% चार्ज चलेगी 270 किमी
इंजन – वर्तमान मॉडल की तुलना में नई क्विड में और कोई मैकेनिकल बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि, नई कार में ये इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होंगे। क्विड में एक 799 cc का पेट्रोल इंजन है, जो 53 bhp का पावर और 72 Nm टॉर्क जनेरट करता है। दूसरा 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 67 bhp का पावर और 91 Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेंगे। वहीं 1-लीटर वाले इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन होगा।