कंपनी ने इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर की कुछ तस्वीरों को साझा किया है, जिसमें ये कार बेहद ही खूबसूरत लग रही है। फिलहाल इस कार को केवल वो लोग ही बुक कर सकेंगे जो मौजूदा समय में Mercedes Benz कार के मालिक हैं। नेक्स्ट-जेन W206 C-क्लास काफी हद तक S-क्लास से मिलता-जुलता है, ख़ासकर इसमें दिए गए छोटे ओवरहैंग्स और लाइट्स का डिज़ाइन इत्यादि। कंपनी ने इस कार के एक्सटीरियर में कई तरह के कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, जो कि पिछले मॉडल से इसे अलग बनाते हैं।
यह भी पढें: जानिए कैसे होता है James Bond की कारों से चलती है गोली और निकलता है धुएं का गुबार
नई सेडान के व्हीलबेस को 25 मिमी बढ़ाकर 2,856 मिमी कर दिया गया है, और कुल लंबाई 65 मिमी तक बढ़ गई है। व्हीलबेस बढ़ाए जाने के बाद केबिन के भीतर आपको ज्यादा जगह मिलेगी, जो कि आरामदायक सफर कराने में सहायक होगा। इसके अलावा कार के एक्सटीरियर काफी हद तक सी-क्लॉस के पारंपरिक डिजाइन को ही फॉलो करता नज़र आ रहा है।
बेहद खूबसूरत है इंटीरियर:
जहां तक केबिन की बात है तो इस कार के इंटीरियर में नई एस-क्लास का प्रभाव दिखाई देता है, मुख्य रूप से एक फ्लैट ‘फ्री-फ्लोइंग’ इंफोटेनमेंट डिस्प्ले से पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड, टैबलेट-स्टाइल टचस्क्रीन में बदलाव किया गया है। यह मर्सिडीज की दूसरी पीढ़ी के एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम को सपोर्ट करता है। बतौर स्टैंडर्ड इसमें 10.25-इंच का इंफोटेमेंट सिस्टम मिलता है। एक हाई-डेफिनिशन LCD डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, जो डैशबोर्ड के ऊपर लगाया गया है, जो कि 10.25-इंच या 12.3-इंच आकार में दिया जा सकता है।
2 मिनट में Maruti Gypsy एक-एक पार्ट खोल कर फिर कर दिया असेंबल! BSF के जवानों का हुनर देख हैरान हुएं सभी
नई सी-क्लास में जेट इंजन से प्रेरित एयर कॉन्वेंट हैं, और गियर शिफ्टर और रोटरी डायल को हटा दिया गया है। अधिकांश इंफोटेनमेंट फ़ंक्शन अब स्टीयरिंग व्हील पर टच-सेंसिटिव पैड के माध्यम से संचालित होते हैं। इस कार के लॉन्च के समय इसके फीचर्स इत्यादि के बारे में अन्य जानकारियां समाने आएंगी।
Mercedes Benz C-Class को कंपनी तीन अलग-अलग इंजन विकल्प के साथ पेश कर सकती है। हम उम्मीद करते हैं कि नया सी-क्लास C200 197hp के लिए 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ आएगा, C300d डीजल 245hp 2.0-लीटर इंजन के साथ और C220d 2.0-लीटर 194hp इंजन के साथ आएगा। ये सभी इंजन 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किए जांएगे।