scriptटेस्टिंग के दौरान नजर आई नई Alto, छोटी कार में मिलेगा माइक्रो SUV का मजा | NEW MARUTI SUZUKI ALTO LOOKS LIKE MICRO SUV SPOTTED DURING TESTING | Patrika News
कार

टेस्टिंग के दौरान नजर आई नई Alto, छोटी कार में मिलेगा माइक्रो SUV का मजा

नई ऑल्टो का लुक है शानदार
हैचबैक की कीमत में मिलेगा suv का मजा
हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनी है कार

Mar 16, 2019 / 05:15 pm

Pragati Bajpai

alto

टेस्टिंग के दौरान नजर आई नई Alto, छोटी कार में मिलेगा माइक्रो SUV का मजा

नई दिल्ली: Maruti अपनी मोस्ट पापुलर कार Alto के वर्तमान मॉडल को बंद कर नई ऑल्टो लाने वाली है, ये बात तो सभी को पता है। नई ऑल्टो की टेस्टिंग भी लगातार चल रही है लेकिन एक बार फिर इस कार को टेस्टिंग के दौरान गुरूग्राम में देखा गया है।

आपको बता दें कि बदले सेफ्टी नार्म्स को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने ये फैसला किया है। सबसे बड़ी बात ये है कि नई मारुति ऑल्टो को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये लुक में किसी माइक्रो suv की तरह नजर आ रही है।

इन खूबियों की वजह से Baleno को पसंद करते हैं लोग, जानेंगे तो आप भी खरीदेंगे

आपको बता दें कि नई ऑल्टो, नए हार्टेक्ट प्लैफॉर्म पर आधारित होगी, जिससे यह आने वाले क्रैश टेस्ट नॉर्म्स में खरी उतर सके। इस छोटी कार का डिजाइन अब काफी हद तक ऑटो एक्सपो 2018 में पेश की गई फ्यूचर-एस कॉन्सेप्ट माइक्रो-SUV जैसा है। नई ऑल्टो पुराने मॉडल से थोड़ी बड़ी, ऊंची, मस्क्युलर और एसयूवी जैसे लुक में आएगी।

भारत में लॉन्च हुई Ford Figo, 25 का माइलेज और कीमत 5.15 लाख रूपए

इसी प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल मारुति इग्निस, स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो और नई वैगनआर में किया गया है। हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर तैयार किए जाने की वजह से यह वर्तमान मॉडल से हल्की भी होगी। टेस्टिंग के दौरान दिखी कार को देखकर कहा जा सकता है कि नई ऑल्टो ऊंचे ग्राउंड क्लियरेंसस और बॉक्स शेप में दिखेगी ।

रणदीप हुड्डा ने खरीदी 85 लाख की नई कार, फीचर्स हैं शानदार

इंजन और पॉवर- माना जा रहा है कि नई ऑल्टो में एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड वॉर्निंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स होंगे। वहीं इंजन के साथ कंपनी कोई छेड़छाड़ नहीं करेगी। नई ऑल्टो में भी वर्तमान मॉडल्स की तरह 800cc और 1.0-लीटर वाले इंजन का ऑप्शन मिलेगा। ये इंजन BS-VI एमिशन नॉर्म्स के अनूकुल होंगे। नई ऑल्टो में 5-स्पीड मैन्युअल, 5-स्पीड एएमटी और फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के ऑप्शन मिलने की उम्मीद है

इस तारीख को लॉन्च होंगी Bullet Trails 350 और Trails 500 Scrambler, जानें क्या होगा खास

कीमत- नई ऑल्टो इस साल फेस्टिव सीजन यानी अक्टूबर के आसपास लॉन्च होने वाली है। वर्तमान में ऑल्टो की कीमत 2.66 लाख से 4.27 लाख रुपये के बीच है

Hindi News / Automobile / Car / टेस्टिंग के दौरान नजर आई नई Alto, छोटी कार में मिलेगा माइक्रो SUV का मजा

ट्रेंडिंग वीडियो