नए RDE नॉर्म्स के अनुसार किए बदलाव
किआ इंडिया ने नई कैरेंस 2023 को नए RDE नॉर्म्स के अनुसार अपडेट करते हुए लॉन्च किया है। इन नए नॉर्म्स के अनुसार ही इस कार में कुछ बदलाव किए गए हैं।
डिज़ाइन और फीचर्स
नई किआ कैरेंस 2023 की डिज़ाइन में पिछले मॉडल से कोई चेंज नहीं किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो नई किआ कैरेंस 2023 में पिछले मॉडल की ही तरह सभी फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने इस नए वर्ज़न में सिर्फ एक नया फीचर जोड़ा है। अब इस कार के हर वैरिएंट में फुल डिजिटल कलर्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। पहले यह फीचर सिर्फ मिड और टॉप स्पेक वैरिएंट्स में ही मिलता था, बेस वैरिएंट्स में नहीं।
Jeep की शानदार एसयूवी Grand Cherokee खरीदना अब पड़ेगा जेब पर ज़्यादा भारी, कंपनी ने बढ़ाई कीमत
इंजन नई किआ कैरेंस 2023 में अपडेटेड 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ अब पुराने 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की जगह एक नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा। यानि की 3 इंजन ऑप्शंस। ये तीनों इंजन नए RDE नॉर्म्स के अनुसार तैयार किए गए हैं। नई किआ कैरेंस 2023 में अब अब iMT और 7 स्पीड DCT जैसे ट्रांसमिशन ऑप्शंस भी मिलेंगे।
कीमत
नई किआ कैरेंस 2023 के बेस वैरिएंट की शुरुआती कीमत 10.45 लाख रुपये है और इसके टॉप स्पेक वैरिएंट की शुरुआती कीमत 18.95 लाख रुपये है।